देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन : श्रीमति ईरानी

देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन श्रीमति ईरानी

ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने कहा आपका संगठन मजबुत और ताकतवर पूर्व वित्त राज्य मंत्री कराड, सांसद खंडेलवाल एवं राज्यसभा सांसद श्री बाबूराव भी हुए शामिल

हलधर किसान. नई दिल्ली। देश के किसान के लिए संगठित ताकत आप लोग हैं और आपका मंच नेताओं को तलाशना चाहिए ना कि आपको किसी नेता या अधिकारी के पास जाना चाहिए। उसके लिए आवश्यकता इस बात की है कि आपकी सदस्यता प्रमाणित होनी चाहिए। इसलिए आप अपने संगठन के सदस्यों की संख्या प्रमाणित करके रखें एवं आपके जो भी मुद्दे हैं, उन्हें प्रमाण सहित हमारे सामने लाईये हम जेपी नड्डाजी से जल्द से जल्द आपकी मुलाकात करवा कर इन समस्याओं का स्थाई समाधान करने की पुरजोर प्रयास करेंगे। 

उक्त बात ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के हाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बतौर अतिथि पहुंची पूर्व केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही। उन्होंने बैठक के दौरान श्रीमति ईरानी के सामने संगठन पदाधिकारियों द्वारा रखी गई, मांगों और समस्याओं के निराकरण में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन श्रीमति

संगठन की राष्ट्रीय बैठक में  कैट के राष्ट्रीय महासचिव चांदनी चौक नई दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल  ने कहा कि लगभग 35 वर्ष पूर्व अटल बिहारी वाजपेई के आह्वान पर व्यापारियों के एक राष्ट्रीय संगठन कैट का गठन किया गया था और हमारा यह मानना है कि ‘सड़क हमारा अंतिम हथियार होना चाहिए’ उसके पहले जितनी कोशिश हो पूरी करनी चाहिए और कैट ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी समस्याओं के समाधान का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे। बैठक में देश के कई नेताओं एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर संगठन के सदस्यों की समस्याओं को विभिन्न माध्यमों से हल करवाने का आश्वासन दिया।

ज्वाइंट सेक्रेटरी प्लांट प्रोटक्शन मुक्तानंद अग्रवाल के समक्ष संगठन के राष्ट्रीय ‘सचिव अरविंद भाई पटेल’ ने पेस्टिसाइड से संबंधित समस्त समस्याओं को उनके समक्ष रखा। श्री अग्रवाल ने सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से सुना समझा। उन्होंने  बताया कि  हाल ही में इस पद पर नियुक्त किए है, इस समस्याओं को समझने के लिए कुछ समय चाहिए, जल्द ही इन सब बातों का उचित निराकरण किया जाएगा।   

जनप्रतिनिधियों के साथ कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात

दूसरे सत्र में हैदराबाद से राज्यसभा के सांसद जी बाबूराव ने व्यापारियों के आश्वासन दिया कि वह आपकी समस्याओं के लिए जे पी नड्डा एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके इन्हें हल करवाने का प्रयास करेंगे। पेस्टिसाइड मैन्यु फाम्र्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, एग्रोकेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ़ इंडियाए क्रॉप लाइफ इंडिया के  पदाधिकारी के रूप में  दीपक शाह, पीजे सुरेश, डॉ आरती कुमारी, धानुका ग्रुप के चेयरमैन आरजी अग्रवाल, फेडरेशन ऑफ़ सीड इंडस्ट्रीज ऑफ़ इंडिया के एवं नेशनल सीड एसोसिएशन के राघवन, बीवी पटनायक, डॉक्टर दीपंकर पांडे, मासा महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्रीरामनाके,  महिको सीड के संजय देशपांडे एवं इंडियन पोटाश लिमिटेड के जीएम यूएन सिंह ने भी संगठन के सदस्यों की समस्याओं को समझा एवं उनके निराकरण का आश्वासन दिया। 

खाद बीज एवं कीटनाशक की समस्याओं का हो स्थाई हल 

मुख्य एवं विशेष अतिथियों स्वागत करते हुए संगठन के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलन्त्री’ ने कहा कि संगठन के सदस्य पिछले कई वर्षों से खाद-बीज एवं कीटनाशक की अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, शासन. प्रशासन से भी लगातार ज्ञापन, पत्राचार के माध्यम से आवेदन, निवेदन किया जा रहा है, जिनका स्थाई हल किया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री शंकर भाई ठक्कर, मुंबई के अविनाश निमोलकर, राजस्थान के मनोज गोयल आदि भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं उन्हें ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को विस्तार से बताया गया।

इसी दौरान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘शिर्डी के सांसद भाऊ साहब वाकचौरे के नेतृत्व में सेक्रेटरी फ़र्टिलाइजऱ के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जिसमें’ टैगिंग एवं फार का मुद्दा उठाया। सेक्रेटरी फर्टिलाइजर ने आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में जल्द से जल्द अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बात करके निराकरण का प्रयास करेंगे।

संगठनों का किया सम्मान

देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन श्रीमति ईरानी3 1

इस सम्मेलन के दौरान गुजरात में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न करने पर गुजरात इकाई का, महाराष्ट्र में मकोका के विरोध में प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर उसे वापस लेने पर महाराष्ट्र संगठन, रायड़ा द्वारा मासिक पत्रिका शुरू करने पर राजस्थान के संगठन, बिहार में एक्सपायरी मटेरियल वापसी के लिए आदेश जारी करवाने के लिए बिहार संगठन एवं उत्तर प्रदेश में पिछले 3 सालों की खरीदी बिक्री के आदेश को रुकवाने के लिए यूपी के संगठन का ऑल इंडिया संगठन की ओर से सम्मान किया गया। 

देशभर के पदाधिकारी हुए शामिल 

देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन श्रीमति ईरानी4 2

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रवीण पटेल, अरविंद पटेल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सत्यनारायण कासट, मानसिंह राजपूत, मधुकर मामडे, सुभाष दरक, प्रमोद शर्मा, नरेश गोयल, हरमेश सिंह, वीरेंद्र कपूर, सुरेंद्र सिंह बेरीवाला, आबा साहेब भोकरे, मनमोहन सरावगी, राज रस्सेवट, एम सत्यमूर्ति, एम मोहन, वी वी नागीरेड्डी, बसवराज, एम बालेश, राजेश मलैया, देवेंद्र वर्मा, अतुल त्रिपाठी, अतुल मूंदड़ाए द्वारिका गुप्ता उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राकेश आहूजा हिमाचल ने किया।

राष्ट्रीय बैठक से प्रदेश और जिलास्तर के व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

देश के किसान के लिए संगठित ताकत है आपका संगठन श्रीमति ईरानी1

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कृषि आदान विक्रेताओं के संबंध में हुए विचार. विमर्श ओर चिंतन से जो निष्कर्ष निकला है, उससे निश्चित ही राष्ट्रीय ही नही बल्कि प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर तक के व्यापारियों को राहत मिलेगी। यह बात जागरुक कृषि आदान विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा दुबे ने हलधर किसान से विशेष चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कलंत्री, प्रवक्ता संजय रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों को साधुवाद जिन्होंने बैठक में न केवल देशभर के पदाधिकारियों बल्कि राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधियों, पूर्व मंत्रियों, सांसदों को आमंत्रित कर उनके समक्ष संगठन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याएं, शिकायतें रखी, जिसका निराकरण होने पर संगठन के साथ व्यापारियों को मजबुती मिलेगी।  यह संगठन कि शक्ति का प्रभाव है, जो राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉक, जिले और प्रदेश के व्यापारियों की बात रखी गई। 

ये खबरें भी पड़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *