क्या 2025 में ओर बढ़ेगी विपदाएं.तबाही.जाने क्या कहती है बाबा वेगा की भविष्यवाणी

Will disasters and destruction increase in 2025

हलधर किसान प्रकृति। साल 2024 खत्म होने वाला है और अगले साल की शुरुआत में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच, आने वाले सालों को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं। इसी तरह बाबा वेंगा की भी भविष्यवाणी सामने आई है, जोकि डराने वाली है। बाबा वेंगा आंखों से नहीं देख पाती थीं और उनकी कई भविष्यवाणियां अतीत में सटीक हुई हैं। उन्होंने दावा किया है कि साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा।

fyuture 01

यह भी पढेंः- अंग्रेजी नववर्ष में बन रहे कई शुभ योग… साल भर चलेगा ग्रहों का गोचर

महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा

इस विनाश की शुरुआत अगले साल यूरोप में एक संघर्ष के साथ होगी, जो महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा। बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी महान नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से भी मिलती-जुलती हैं। उन्होंने भी अगले साल यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है और उनका जन्म साल 1911 में हुआ था। भविष्य देख लेने की क्षमताओं की वजह से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लोगों का ध्यान बाबा वेंगा की ओर गया और बल्गेरियाई जार बोरिस III और सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव जैसे व्यक्तियों ने कथित तौर पर उससे व्यक्तिगत रूप से परामर्श किया।

प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणियां इन दिनों सोशल मीड‍िया पर चर्चा का व‍िषय बनी हुई हैं. दरअसल बीते कई सालों में बाबा वेंगा की भव‍िष्‍वाण‍ियां सही साबित हुई हैं. इसलि‍ए लोग उनकी बातों को मानते भी हैं.

यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना

ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार नया साल 2025 बहुत ही खास साबित होने वाला है. ज्‍योत‍िष की मानें तो आने वाला साल 2025 का योग 9 बनता है, जो मंगल का साल है. मंगल ही उर्जा और शक्‍ति का प्रतीक होता है. साथ ही मंगल गुस्‍से का भी प्रतीक होता है. यानी नया साल ज्‍योति‍ष की दृष्‍ट‍ि से भी काफी उत्तेजना वाला साबित होगा. वहीं बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी अनुसार आने वाले दिनों में यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना है. साथ ही यूरोप में राजनीतिक अस्थिरता भी देखने को मिल सकती है. ये बात और भी डराने वाली इसलि‍ए है क्‍योंकि युक्रेन और रूस का युद्ध लंबे समय से ख‍िंचता चला जा रहा है और धीरे-धीरे दुन‍िया 2 भागों में बंटती जा रही है.

ऐलियन्स की खोज

इतना ही नहीं यूरोप में हो रहे संघर्ष से आने वाले समय में प्रकृति पर भी बहुत गहरा असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बाबा वेंगा इस बात का भी ऐलान कर गए हैं कि आने वाले सालों में जनसंख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 2025 में मनुष्य द्वारा ऐलियन्स की खोज में भी बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. बाबा वेंगा ने यह भी दावा किया है कि अगले वर्ष में “विनाश की शुरुआत” भी हो सकती है.

कैंसर से छुटकारा मिल सकता है

बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी में एक सुकुन की बात ये है कि कैंसर के मरीजों के लि‍ए आने वाला साल खुशखबरी ला सकता है. उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि पिछले कई सालों से दुनिया भर में कैंसर से जूझ रहे लोगों को भी 2025 में वैज्ञानिकों की मदद से इस घातक बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. इस भविष्‍यवाणी के सच होने के तो आसार भी द‍िखने लगे हैं. कुछ द‍िन पहले ही रूस ने कैंसर की वैक्‍सीन बनाने का ऐलान क‍िया है. रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है जो हर तरह के कैंसर ट्यूमर को रोक देगी. रूस के ऐलान के मुताबिक प्री-क्लीनिकल ट्रायल में यह साबित हो चुका है कि यह वैक्सीन कैंसर ट्यूमर को दबाने में कामयाब है. यह वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत बना देती है कि जैसे ही कोई कोशिका कैंसर सेल बनने की ओर बढ़ती है. शरीर की इम्यूनिटी उसे खत्म कर देती है.

1996 में 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी

1911 में जन्‍में बाबा वेंगा को बल्गेरियन भविष्यवक्ता के नाम से भी जाना जाता है. 12 साल की उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. आपको बता दें कि बाबा वेंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले, वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. अमेर‍िका में ट्विन टावर पर हुए अटैक के ल‍िए उन्‍होंने ल‍िखा था, “हॉरर, हॉरर! अमेरिकी भाई स्टील पक्षियों के हमले के बाद गिर जाएंगे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *