7 काउंटरों से बीज बिक्री के बाद भी बनी चक्काजाम की स्थिति राशि 659 बीज की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी

कपास मंडी

हलधर किसान। मप्र के खरगोन शहर में 7 स्थानों से कपास बीज बिक्री व्यवस्था के बावजूद सोमवार दोपहर फिर बीज को लेकर किसानों का आक्रोश सामने आया। दो दिन पहले जिन किसानों को टोकन बांटे गए थे उन्हें 7 अलग- अलग स्थानों से दो- दो पैकेट बीज बेचने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था उस वक्त गड़बड़ा गई जब सैंकड़ों किसान पावती लेकन इस स्थानों पर पहुंच गए,

इन किसानों को टोकन लाने का कहा गया, जो टोकन की आस में कपास मंडी पहुंच गए, यहां टोकन व्यवस्था नही होने की सूचना पर किसान भड़क गए और दोपहर करीब 2.30 बजे बावड़ी बस स्टेंड पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया, इस दौरान कई वाहन चालको से कहासूनी भी हुई।

कपास मंडी

हंगामें की सूचना पर डीडीए एमएल चौहान ने किसानों के बीच पहुंचकर उन्हेें बिना टोकन के भी दो चिन्हित स्थानों से बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम खोला गया। इस दौरान यात्री बस सहित सैंकड़ों भारी वाहन एवं दो- चार पहिया वाहन जाम में फंसे रहे। कई यात्रियों ने किसानों के बीच पहुंचकर नाराजगी भी जताई। 

 पिछले एक सप्ताह से विशेष किस्म के कपास बीज की मांग को लेकर मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। राशि 659 बीज की मांग को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। बीज लेने पहुंची लताबाई उमरखली, विनय पटेल ओझरा ने बताया कि पिछले चार दिन से वह बीज लेने के लिए मशक्कत कर रहे है,

आवश्यकता अनुसार बीज नही मिलने से रोजाना कतार में लग रहे है। रतनपुर के हाफीज मुसवीर, मो. साजिद ने बताया कि राशि 659 के साथ ही वे सुपर गार्ड, अजीत 11 और 55 भी खरीदना चाहते है लेकिन इन तीनों बीजों की बाजार में कमी है, इस कारण में उन्हें कतार में लगकर बीज लेना मजबुरी बन गया है। 

IMG 20240520 WA0093

टोकन के लिए दिनभर काटते रहे चक्कर

चक्काजाम प्रदर्शन में शामिल विनोद, कृष्णा यादव, शोभाराम आदि ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जिन 7 स्थानों पर बीज बिक्री किए जा रहे है, वहां सुबह से कतार में लगे थे, जब हमारी बारी आई तो उन्होंने टोकन की मांग की, जबकि हमने पावती दिखाई तो इंकार कर दिया, इसके बाद कहा कि मंडी से टोकन लाओ, जब मंडी आए तो यहां से भी इंकार कर दिया। इसके बाद मजबुरन किसानों को चक्काजाम जैसा प्रदर्शन करना पड़ा। 

6 लाख 41 हजार पैकेट बीज उपलब्ध है

– जिले में 90 लाख कपास पैकेट की मांग के विपरित बाजार में 6 लाख 41 हजार पैकेट बीज उपलब्ध है, लेकिन किसानों के एक किस्म की बीज की मांग के चलते प्रशासन उन्हें बीज उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। अब तक 1 लाख 5 हजार पैकेट राशि 659 बीज के बाजार में उपलब्ध हो चुके है, जिन किसानों को टोकन दिए है उनके अलावा पावती पर भी बीज बिक्री किए जा रहे है। – एमएल चौहान, डीडीए खरगोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *