निलंबन आदेश खारिज, सीईओ धनवाल ने फिर सीसीबी का संभाला पद्भार
हलधर किसान, खरगोन। करीब एक माह पहले जुलाई माह में निलंबित किए गए जिला सरकारी बैंक सीईओ पीएस धनवाल ने शनिवार को फिर से पद्भार संभाल लिया है। उनका निलंबन आदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से खारिज हो गया है, जिसके बाद उन्होंने दोबारा सीसीबी का चार्ज अपने हाथ में ले लिया है। श्री धनवाल…