यूपी में एक ऐसा गांव, जहां जाने के लिए लगता है टिकट, पर्यटन के साथ ही ग्रामीण परिवेश करता है आकर्षित
हलधर किसान गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है जहां जाने के लिए आपको 20 रुपए का टिकट खरीदना पड़ता है। हां, यह बिल्कुल सच है। जिला गाजीपुर (Ghazipur) के मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है खुरपी नेचर विलेज। जैसा कि नाम में भी नेचर जुड़ा है, ये गांव आपको प्रकृति के नजदीक…