हलधर किसान. खरगोन। कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवं सक्रिय समाजसेवी विनोद जैन का जन्मदिन सादगी से मनाया गया।
73 वर्षीय श्री जैन उम्र के इस पडाव में भी न केवल कृषि आदान व्यापारियों के हितों के लिए बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रियता से काम कर रहे है। गुरुवार को उनके जन्मदिन पर पूर्व विधायक परसराम डंडीर ने श्री जैन से मुलाकात कर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक डंडीर ने कहा कि श्री जैन से वे युवावस्था से जुड़े है। वे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष के साथ ही व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन जैन चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव एवं कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रदेश पदाधिकारी के पद पर है। उन्होंने हर परिस्थिति में हमेशा सामाजिक गतिविधियों के साथ ही संगठन की गतिविधियों में सक्रियता बनाए रखी, यही कारण है कि उन्हें शहर ही जिले एवं प्रदेश में बाबूजी के नाम से पहचाना जाता है। चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने भी श्री जैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करीब 73 वर्ष की उम्र में भी श्री जैन का अपने कारोबार सहित संगठनों में सक्रियता प्रेरणादायी है। वे हर उस युवा के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है जो अपने कारोबार को ऊंचाई पर पहुंचाना चाहते है। श्री जैन के जन्मदिन पर सुबह से देरशाम तक शुभकामनाओं का दौर चलता रहा। शुभचिंतकों ने केक काटकर उनके साथ जन्मदिन की खुशियां भी मनाई।