सूर्य ग्रहण के साये में शुरु होंगे नवरात्र, घटस्थापना पर नही होगा असर 

सूर्य ग्रहण के साये में शुरु होंगे नवरात्र, घटस्थापना पर नही होगा असर 

हलधर किसान (ज्योतिष)। सनातनी संस्कृति के प्रमुख त्यौहारों में से एक शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरु होने वाले है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग.अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। इसके अलावा रात्री जागरण स्वरुप गरबा नृत्य भी किए जाते है, जिसकी तैयारियों को लेकर गरबा मंडलों में उत्साह नजर आ रहा है। शहर सहित अंचल में जगह- जगह गरबा प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। इसी बीच नवरात्र पर इस बार साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। ऐसे में नवरात्रि का प्रारंभ ग्रहण के साए में होने जा रहा है। हालांकि ज्योतिषो के मुताबिक इसका घटस्थापना पर कोई असर नही होगा। 

ज्योतिषाचार्य डॉ. सुदीप जैन (सोनी) अजमेर ने बताया पंचांग के अनुसार, इस बर नवरात्रि की शुरुआत 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरु हो जाएगी। इसी समय सूर्य ग्रहण भी लगा होगा। सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। ऐसे में लोगों के अंदर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या सूर्य ग्रहण नवरात्रि की पूजा को भी प्रभावित करेगा।

ज्योतिषों के मुताबिक  नवरात्रि की पूजा पर सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल, नवरात्रि की पूजा में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है। घटस्थापना सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद होगा।  घटस्थापना शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *