हलधर किसान। चुनाव से पहले मध्य प्रदेश को आगामी एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह देश की पहली सोलार सिटी सांची का लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अफसरों के साथ बैठक की। इस को लेकर जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा। उधर कुसुम परियोजना में एमपी देश के टॉप फाइनल स्टेट्स में शामिल हुआ है, इसलिए अब इसमें और भी तेजी लाने की तैयारी नवीन व नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा की जा रही है।रायसेन जिले के सांची में रूफटॉप सोलर पैनल से 235 किलोवाट विद्युत का उत्पादन शुरू हो चुका है सौर ऊर्जा में जनभागीदारी के लिए सांची शहर के 95% से अधिक नागरिकों को ऊर्जा साक्षर प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। सांची में 16 आत्म निर्भरता से अनुमानित 70 हजार से 407 यूनिट ऊर्जा की वार्षिक बचत होगी। शहर में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सांची के पास नागौरी में पांच मेगावाट के सब स्टेशन में बारह सोलर पैनल लगाने का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा गार्डन लाइट हाइलाइट सौर पेयजल लोग परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक जनरेटर्स भी स्थापित किए जा रहे हैं और घरों में जितनी बिजली की क्षमता है उतनी कैपेसिटी से ज्यादा की सोलर रूफ टॉप उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही साथ मार्केट सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लाइट अब सौर ऊर्जा के द्वारा ही सप्लाई की जाएगी.
देश का पहली सोलर सिटी
सांची देश की दूसरी सोलर सिटी होगी. इससे पहले ओडिशा का कोणार्क पहला ऐसा शहर है, जो पूरी तरह से सोलर सिटी बन रहा है. बता दें कि सांची पर्यटन क्षेत्र में काफी ज्यादा जाना जाता है, सांची का स्तूप काफी ज्यादा फेमस है जिसको देखने देश विदेश से लोग आते हैं. ये शहर राजधानी भोपाल से लगभग 50 किमी दूर है. ऐसे में सोलर सिटी बनने से यहां पर सुचारु रुप से बिजली व्यवस्था दी जाएगी. इसके अलावा बता दें कि इसमें कुल लागत 75 करोड़ रुपये बताई गई है.