सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए

वित्तीय परिणाम

हलधर किसान Delhi स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने आज, बीते 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।

मुख्य बिन्दु :

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नज़र:

 इकाईदूसरी तिमाही 23-24पहली तिमाही24-25दूसरी तिमाही24-25
कच्चा इस्पात उत्पादनमिलियन टन4.804.684.76
विक्रय मात्रामिलियन टन4.774.014.10
प्रचालन के कारोबारकरोड़ रुपया29,71423,99824,675
ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA)करोड़ रुपया4,0432,4203,174
अप्रत्याशित वस्तुएं और कर से पहले का लाभकरोड़ रुपया2,1113261,113
अप्रत्याशित वस्तुएंकरोड़ रुपया4153120
कर–पूर्व लाभ (PBT)करोड़ रुपया1,696141,113
कर – पश्चात लाभ (PAT)करोड़ रुपया1,24111834

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (स्टैंडआलोन) के परिणाम पर एक नज़र:

 इकाईपहली छमाही 23-24पहली छमाही 24-25
कच्चा इस्पात उत्पादनमिलियन टन9.479.46
विक्रय मात्रामिलियन टन8.658.11
प्रचालन से कारोबाररुपया करोड़54,07148,672
ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई(EBITDA)रुपया करोड़6,1325,593
अप्रत्याशित वस्तुएं और कर से पहले का लाभरुपया करोड़2,3131,439
अप्रत्याशित वस्तुएंरुपया करोड़415312
कर–पूर्व लाभ (PBT)रुपया करोड़1,8981,127
कर – पश्चात लाभ (PAT)रुपया करोड़1,390844

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान, इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के प्रचालन से कारोबार, ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) और विक्रय मात्रा सभी में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के मुक़ाबले इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के मुक़ाबले, मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट सस्ते आयात और इस्पात कीमतों में कमी जैसे कारकों के प्रभाव के चलते देखने को मिला।

सेल के वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही, विभिन्न चुनौतियों से प्रभावित पहली छमाही के मुक़ाबले अधिक आशाजनक वित्तीय परिणाम लाएगी। आने वाले समय में, आयात में अपेक्षित गिरावट और सकल घरेलू उत्पाद और पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *