हलधर किसान। नई दिल्ली. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अधिकारियों की भर्ती करने जा रहा है। रिसर्च एसोसिएट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, रिसर्च एसोसिसट के 4 पद, सीनियर रिसर्च फैलो के 6 पद, यंग प्रोफेशनल के 4 पद पर भर्ती की जाएगी। यानी कुल 15 पदों पर भर्ती होगी।
इस भर्ती में अलग.अलग पदों के लिए भिन्न. भिन्न योग्यताएं तय की गई हैं। रिसर्च एसोसिएट के लिए पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है। सीनियर रिसर्च फेलो के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और यंग प्रोफेशनल पद के लिए किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए।
45 वर्ष लास्ट डेट है। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों में रिसर्च एसोसिएट को 54000 रुपए वेतन दिया जाएगा। वहीं, सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) को 35000 रुपए और यंग प्रोफेशनल को 42000 रुपए वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा :
रिसर्च एसोसिएट- 40 वर्ष से 45 वर्ष
सीनियर रिसर्च फेलो – 35 वर्ष से 40 वर्ष
यंग प्रोफेशनल -21 वर्ष से 45 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस:
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
इतनी मिलेगी सैलरी
रिसर्च एसोसिएट पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने सैलरी के तौर पर 54,000 रुपये मिलेगा। सीनियर रिसर्च फेलो के लिए चयनित उम्मीदवारों को महीने के 35,000 रुपये दिए जाएंगे।
यंग प्रोफेशनल के लिए सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के रूप में 42,000 रुपये महीने के मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।