शासकीय राशन दुकान के चावल से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त

WhatsApp Image 2023 03 16 at 9.49.25 PM

7 लाख 60 रुपये कीमत के चावल के साथ चालक गिरफ्तार

हलधर किसान, खरगोन। राशन दुकानों पर पारदर्शिता के लिये नित नए किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। एक दो क्विंटल नही बल्कि ट्रक के जरिये जिले से राशन की कालाबाजारी हो रही। ऐसे ही शासकीय चावल से भरा एक ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। ऊन थाना पुलिस ने गुरुवार देरशाम करीब 7 लाख 60 रुपये कीमत के चावल के कट्टो से भरा ट्रक बिना शासकीय अनुमति के परिवहन करते पकड़ा है। चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
ऊन थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
16.03.2023 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक क्र MH18BG6525 को ग्राम बड़ा फटा पर नाकाबंदी कर रोका गया । ट्रक चालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रणछोड़गोविंद सोलंकी निवासी झिकारी बलवारी देगदा गंधवानी धार का होना बताया । ट्रक मे भरे माल के संबंध मे संतोषजनक उत्तर न देने पर पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे ट्रक शासकीय राशन (पीड़ीएस) से भरा होना पाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बारीकी से पूछ्ताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ने उक्त माल खरगोन औरंगपुरा मे हरिओम ट्रेडर्स के मालिक किशोर रघुवंशी के गोडाउन से भरकर पलसूद ले जाना बताया गया । उक्त संबंध मे पूछताछ की जा रही है । उक्त ट्रक को जप्त कर पुलिस थाना ऊन पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । पुलिस के अनुसार शासकीय चावल 625 कट्टे कीमत लगभग 7,60,656 रुपये के साथ ही ट्रक जप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *