परिवार के साथ रिश्तेदारों के नाम मिली बेशकीमती सम्पत्ति
हलधर किसान, खरगोन। लोकायुक्त पुलिस ने शहर की गौरीधाम कालोनी में निवासरत एक पटवारी के मकान पर गुरुवार को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापा मारा। लोकायुक्त पुलिस को पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी। डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया, पीएस बघेल सहित 22 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई में शामिल रही।
टीम ने गोगावां तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 36 में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के घर सहित 4 अन्य ठिकानों पर छापा मारा। टीम ने सुबह 5 बजे पटवारी के घर पर दस्तक दी। डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया यहां मिले सम्पत्ति के दस्तावेजों को देख टीम दंग रह गई। शुरुआती जांच में ईश्वरी कॉलोनी में तीन मंजिला मकान, 6 छोटी दुकाने हैं दामोदर कॉलोनी धार रोड इंदौर में मकान,ग्राम मुलठान, तहसील कसरावद में 2 मकान में नव निर्माण, न्यू राधावल्लभ मार्केट में एक दुकान, ग्राम मोघन.तहसील गोगावा में 03 जमीनें बहन के नाम, ग्राम महुमांडली, तहसील गोगावा में जमीन बहन के नाम, ग्राम बिष्ठान,तहसील गोगावा, चित्तौड़ भुसावल राजमार्ग पर भूखंड एवं उस पर दुकान निर्माण आरोपी के बहनोई नाम पर एक टाटा इंडिका वाहन सम्बंधित दस्तावेज मिले है।
अधिकारी की मानें तो 25 हजार तनख्वाह पाने वाले पटवारी के पास करोड़ो रूपये की संपत्ति होने का अनुमान है।