हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Patwari caught taking bribe of thousand rupees arrested by Lokayukt

हलधर किसान खरगोन। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पदस्थ एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी पर इत्तलावी दर्ज करने की एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने शिकायत दर्ज कर पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की है।

1741856340471

मिली जानकारी अनुसार मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के खुझ कटरा गांव के निवासी रामनिवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी ने कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा 2000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप करने का प्लान बनाया गया। 

पटवारी ने जैसी ही दो हजार रुपए की रिश्वत ली तो उसके कुछ ही देर बाद ही लोकायुक्त की टीम पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। उसके हाथ धुलवाए गए तो उससे रंग छूटा जिससे यह साबित हो गया कि उसने वही नोट लिए हैं जिसे लोकायुक्त की टीम ने केमिकल मिलाकर शिकायतकर्ता को दिया था।

यह भी पढेंः- 5 जुलाई तक बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *