कृषि आदान विक्रेता संघ की संभागीय बैठक में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता
सैंपल फेल होने पर व्यापारी न बनें पार्टी, कोर्ट में दर्ज कराएंगे विरोध: श्री कलंत्री हलधर किसान खरगोन। कृषि आदान विक्रेता संघ की संभाग स्तरीय बैठक नूतन नगर स्थित प्रदेश संघटन मंत्री विनोद जैन के कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, धार जिले के डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए। बैठक में कंपनियों, कृषि विभाग…