
पलायन कर गन्ना काटने वाले युवा किसान अब अपने खेतों में संतरे तोड़ने में व्यस्त
सफलता की कहानी हलधर किसान। नकड़ा, कुंवर सिंह, गुड्डा, राजू, आसाराम, हरदास, अनार सिंह, शंकर और रेवलसिंह ये उन युवा किसानों का जत्था है। जो अक्सर महाराष्ट्र में मजदूरी के लिए अपने साथ और भी कई किसानों को ले जाया करते थे। लेकिन अब ये युवा किसान महाराष्ट्र क्या किसी भी राज्य में पलायन नहीं कर रहे हैं। सचिव राकेश चौहान ने…