
कृषि आदान विक्रेता संघ ने हरियाणा सरकार के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
अमानक बीज.खाद बेचने के दोषियों को जेल और जुर्माना का सरकार ने किया प्रावधान हलधर किसान हरियाणा। हरियाणा सरकार ने विधानसभा में पुराने बीज अधिनियम और कीटनाशक अधिनियम में संशोधन कर नया बिल पास कराया है, जिसमें अमानक बीज खाद और कीटनाशक बनाने वाली कंपनी और विक्रेता दोनों के खिलाफ कड़े प्रावधान किए हैं। संशोधित…