खरगोन। बिस्टान रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में वर्ष 2017-18 के दौरान पदस्थ रहे मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोपों में दोषी पाए जाने पर निलंबन करने की कार्रवाई की गई है। वर्तमान में श्रीवास्तव हरदा जिले की मंडी में पदस्थ थे।
खरगोन कृषि उपज मंडी में पदस्थ रहते हुए श्रीवास्तव को अपनी मनमर्जी से एक करोड़ 89 लाख की राशि अनाधिकृत रूप स विक्रेताओं के खाते में डाली जाने और इस बात की सूचना मंडी बोर्ड या उच्च अधिकारियों को नहीं दिए जाने तथा मनमर्जी से कार्य करने तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर व्यक्तिगत रूप से किसी फर्म को लाभ पहुंचाने के आरोप में दोषी पाते हुए मंडी बोर्ड द्वारा 29 जनवरी को आदेश पारित करते हुए वर्तमान पदस्थापना हरदा मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।
यह था मामला
मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रबंध संचालक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि खरगोनी कृषि उपज मंडी में तत्कालीन पदस्थ रहे संजीव श्रीवास्तव द्वारा फर्म रवि जिनिंग उद्योग की अनुज्ञप्ति दिनांक 31. 3 2017 को समाप्त हो गई थी,
यह तत्व भी विवादित रूप से प्रमाणित है कि रवि जिनिंग उद्योग के द्वारा इसके अपराध भी अनार अधिकृत रूप से मंडी प्रांगण में व्यापार जारी रखा गया तथा 1 महीने तक लगातार कृषकों से क्रय की गई कृषि उपज का भुगतान संबंधित कृषिकों को नहीं किया गया जबकि रवि जिनिंग फॉर्म की अनुज्ञप्ति मार्च 2017 में ही समाप्त हो चुकी थी,
किंतु मंडी सचिव के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर रवि जिनिग फर्म का नवीनीकरण किए जाने का प्रयास किया गया और कृषकों से अनुज्ञप्ति समाप्त होने के बाद भी 13 मार्च 18 से 10 अपै्रल 18 तक कि अवधि में खरीदी की गई जो की नियम विरुद्ध है।
Read More:
- तीन नदियों को जोड़ेगी सरकार, 26 जिलों के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
- इंडियन नेवी : सोमाली समुद्री डाकुओं से ‘अल नामी’ जहाज का किया रेस्क्यू समुद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़ाए 19 पाकिस्तानी
- देशी जुगाड़: किसान ने कबाड़ ओर बाइक से बना दिया ट्रेक्टर, खेती में हो रहा उपयोग
तत्कालीन मंडी सचिव रहे संजीव श्रीवास्तव द्वारा अपने डिवाइस और पद का दुरुपयोग करते हुए अनधिकृत रूप से कार्य किया गया है तथा मंडी प्रांगण में हो रहे अनैतिक कार्य को रोकने में भी नाकाम रहे और मंडी नियमों का पालन न करते हुए मंडी निधि का दुरुपयोग करते हुए 1 करोड़ 89 लाख 98 हजार 467 रुपए की राशि का दुरुपयोग करते हुए अपने स्तर पर खर्च किया गया है,
जिससे वह पूर्ण रूप से दोषी साबित होते हुए जांच टीम द्वारा मंडी बोर्ड को रिपोर्ट सौपी जाने के बाद तत्कालीन समय में खरगोन जिले की मंडी में मंडी सचिव के पद पर पदस्थ रहे और वर्तमान में हरदा में पदस्थ मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।