कुंदा नदी में मिला अंग कटा तेंदुआ, वन अमले जताई शिकार की आशंका

पीएम के बाद किया दाहसंस्कार

हलधर किसान। मप्र के खरगोन जिले की बिस्टान वनरेंज के पीपलझोपा की बीट राजमाली कक्ष क्रमांक 607 एवं बीट धरमपुरी के कक्ष क्रमांक 657 की सीमा रेखा पर कुंदा नदी स्थित रूपाकुण्ड पुल के नीचे मृत अवस्था मे देखा गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तेंदुए के शरीर के कई अंग कटे होने से तांत्रिक क्रिया का भी अंदेशा जताया जा रहा है। वनमण्डलाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कुंदा नदी में पानी के बीच मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक ग्रामीण की सूचना पर तेंदुए का शव बरामद हुआ है। शव करीब 2 से 3 दिन पुराना होकर सम्भवतः सिरवेल रेंज के पहाड़ी क्षेत्र से बहकर आया है। जिसके पंजे, मूंछ के बाल और पूछ कटी होने से शिकार की आशंका लग रही है। यह भी कहा जा रहा है कि तेंदुए को जहर देकर मारा गया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। पीएम के बाद दाह संस्कार किया गया। मृत तेंदुआ मादा होकर उम्र करीब डेढ़ से दो वर्ष बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *