हलधर किसान। ग्रीष्मकालीन फसल के लिए सबसे ज्यादा मांगें जाने वाले उन्नत किस्म क्रिश खीरा का शुक्रवार को शहर के बस स्टेंड स्थित बीज भंडार पर बिक्री मुहुर्त हुआ। कंपनी से बीज पहुंचने पर संस्था कर्मचारियों, संचालक ने पहले बीज पैकेट को पुष्पमाला पहनाकर खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि उक्त बीज की मांग अधिक होने से आसानी से उपलब्ध नही हो पाता। इसलिए बीज पहुंचने पर स्वागत. सत्कार किया गया। शहर की बीज भंडार दुकान पर उक्त बीज सीजन से पहले मिलने लगा है। यहां पहले कृषक गोविंद यादव दयालपुरा ने बीज की खरीदी की।