हलधर किसान अजमेर। सूर्य के उत्तरायण से दक्षिणायन होने का उत्सव मकर संक्राति याने 14 जनवरी से खरमास का भी समापन हो जाएगा, इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो जाएगी, हालांकि विवाह मुहुर्त 16 जनवरी से शुरु होंगे।
ज्योतिषाचार्यं सुदीप सोनी (जैन) अजमेर के अनुसार नए वर्ष 2025 में कुल 75 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इनमें सबसे अधिक 16 मुहूर्त मई माह में हैं जबकि दिसंबर में सबसे कम केवल 3 मुहूर्त हैं। वर्तमान में खरमास के चलते विवाह आयोजनों पर विराम है जो मकर संक्रांति के बाद खत्म होगा। 16 जनवरी से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर जिले के कारोबारियों को अच्छे कारोबार की आस है।
इन तिथियों में रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी में 16, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26 व 27 तारीख।
फरवरी में 3,4,7,8, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 23, 25 व 26 तारीख।
मार्च में 1, 2, 3 व 6 तारीख।
अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29 व 30 तारीख।
मई में 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24 व 28 तारीख।
जून में 1, 2, 4, 7, 8, 9 व 12 तारीख।
कारोबारियों को अच्छे व्यापार की आस
पिछले एक माह के बाद अब फिर से शादियों के सीजन को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे है। दुकानदारों ने नई वैरायटियों में सामान सजा लिया है। इसके अलावा मैरेज गार्डन, कैटरिंग, ब्यूटी पार्लर, मेहंगी, टेंड के साथ ही बैंडबाजा की बुकिंग भी लोग एडवांस में कर रहे हैं।
यह खबरे भी पड़े –
- श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अस्तित्व के 100 वर्ष से पूर्ण किए, इसे शताब्दी केंद्र का दर्जा दिया गया
- बीज कानून पाठशाला अंक:13- क्या है टी.एल. बीज ?
- मुख्यमंत्री ने 3 विभागों के 362 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
- 14 से खरमास को लगेगा विराम, 16 से मचेगी शादियों की धूम
- खान मंत्रालय ने खनन क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तनकारी चिंतन शिविर का आयोजन किया