खरगोन: वॉटर ATM की खस्ता हालत, लोगों में रोष

खरगोन: वॉटर ATM की खस्ता हालत, लोगों में रोष

खरगोन नगर पालिका द्वारा शुरू की गई वॉटर ATM योजना, जो कभी लोगों के लिए वरदान बनी थी, अब बदहाली का शिकार हो गई है। इन ATM से मिलने वाले पानी की मात्रा कम होने और आसपास गंदगी फैलने से लोगों में रोष बढ़ रहा है।

वाटर एटीएम: कहीं मशीन ठप, किसी में आ रहा गर्म पानी

खरगोन: लाखों रुपए खर्च कर के शहर में लगाए गए वाटर एटीएम लोगों की प्यास नही बुझा पा रहे है। भीषण गर्मी में बड़ी आस लेकर लोग वाटर एटीएम तक जाते है पर पानी ना मिलने से निराश होकर वापस आ जाते हैं। शहर में करीब आधा दर्जन जगह पर नपा ने वाटर एटीएम लगा रखे है, जिसमें लगभग सभी शो पीस बने हुए है। किसी में पानी नही तो किसी में ठंडा पानी नही मिलता।

हालात यह है कि जिला अस्पताल परिसर में लगा एटीएम तो कई माह से बंद है, यहां दूरदराज से मरीज और उनके परिजन आते है, जो जिला अस्पताल परिसर में होटलों, प्याऊ से अपनी पानी की जरूरत पूरा करते हैं। जबकि नपा कार्यालय के सामने स्थित वाटर एटीएम में भी कभी पानी आता है तो कभी नही। बस स्टैंड में आने वाले मुसाफिर वाटर एटीम को देखकर ही अपनी प्यास बुझा रहे हैं।  

इन वाटर एटीएम की हालत ऐसी है कि पानी लेने के लिए सिक्का डालो तो पानी नहीं आता और डाला हुआ भी सिक्का वापस बाहर नहीं आता है। कभी.कभी पानी बाहर आ भी जाता है तो पीने लायक नहीं होता। नपा ने जवाहर मार्ग, राधावल्लभ मार्केट और बावड़ी बस स्टेंड पर भी यह वाटर एटीएम लगवाए है, जिसमें बावड़ी का वाटर एटीएम नियमित काम कर रहा है।  

पहल हुई थी सराहनीय:

शहर में शुद्ध पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका द्वारा शुरू की गई यह योजना शुरुआत में काफी सराहनीय मानी गई थी। 1 रुपये में 1 लीटर पानी मिलने की सुविधा लोगों को खूब पसंद आई थी।

लेकिन अब:

लेकिन धीरे-धीरे इन ATM की हालत खराब होने लगी। कई ATM बंद पड़े हुए हैं और जो चालू हैं, उनसे मिलने वाले पानी की मात्रा कम हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ATM से 1 लीटर से भी कम पानी मिलता है।

गंदगी भी बड़ी समस्या:

इसके अलावा, इन ATM के आसपास गंदगी भी बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि ATM के आसपास कूड़ा-कचरा पसरा रहता है, जिससे यहां आना-जाना मुश्किल हो जाता है।

लोगों में रोष:

इन ATM की बदहाली से लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।

क्या होगा समाधान?

यह देखना बाकी है कि नगर पालिका इन ATM की खस्ता हालत को सुधारने के लिए क्या कदम उठाती है।

यह खबर उन लोगों के लिए चिंता का विषय है जो इन ATM पर निर्भर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *