खरगोन के चार प्रतिष्ठानों मे आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग का छापा

खरगोन। रितेश कुशवाह: शहर के 4 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने कर अपवंचन की आशंका में छापेमार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग शुरु की है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के लगभग 15 वाहनों में 30 अधिकारियों का दल सुबह 6 बजे शहर पहुंचा। अफसरों ने किराणा के थोक व्यापारी, दाल मिल सहित एक वेयर हाउस में छापामारा है। टीम जब प्रतिष्ठानों पर पहुंची यह बंद थे।

जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे अलग.अलग वाहनों में सवार होकर आयकर की टीम बिस्टान रोड़ स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंची।

कार्रवाई के देररात तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। बिस्टान रोड अनाज मंडी के सामने स्थित श्री हरि इंटरप्राइजेस, निवास, बिस्टान रोड नहर के पास स्थित राधाकृष्ण मथुरालाल दालमिल के अलावा भोंगानाला के समीप स्थित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर टीम ने छापा मारा है। टीम उस वक्त इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची, जब व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे भी नही थे।

अफसरों के अचानक दबिश देने पर दुकानदारों की नींद उड़ गई। आनन- फानन में प्रतिष्ठानों को अफसरों की मौजूदगी में खोला गया, अफसरों ने भी बिना देरी किए कागजों पर हस्ताक्षर लेने के बाद सर्चिंग शुरु कर दी। आयकर की टीम ने इन प्रतिष्ठानों पर पहुंचते ही वहां दरवाजे पर पुलिस का पहरा लगा दिया।

आयकर विभाग का छापा

व्यापारियों में मचा हड़कंप कार्रवाई भले ही अलसुबह हुई लेकिन सर्चिंग शुरु होते ही खबर आग की तरह फैलने लगी। कई व्यापारी इन प्रतिष्ठानों से कुछ ही दूरी पर एकत्रित होकर नजर भी रखने लगे। हालात यह रहे कि ऐसे किराणा और मिल कारोबार से जुड़े व्यापारियों के साथ ही अकाउंटेंट भी इकट्ठा हो गए थे।

आयकर विभाग का छापा

आयकर सूत्रों के अनुसार उक्त संस्थानों से कागजी दस्तावेजों के साथ ही कंप्यूटर और बहीखातों का मिलान किया जा रहा है, यदि कर चोरी पकड़ी जाती है तो आवश्यकता पडऩे पर इन्हें जब्त भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *