हलधर किसान। राजस्थान में प्री मानसून की बारिश होने के साथ ही किसान खरीफ की बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं। किसान खाद-बीज के बंदोबस्त में जुटे हैं। खाद की मांग निकलने के चलते राजस्थान में नकली खाद बेचने वाले सक्रिये हो गए हैं। नकली के नाम मिट्टी बेच रहे हैं। चौमहला में नकली खाद का मामला सामने आया है। कृषि विभाग की ओर से नकली खाद बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए गंगधार थाना पुलिस की मौजूदगी में गोदाम सीज किया। बिलावली रोड स्थित मकान में नकली खाद का कारोबार चल रहा था।
भवानीमंडी सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) राजेश विजय ने बताया कि हमें तीन-चार दिन पहले भवानीमंडी के किसानों ने जानकारी दी कि कुछ लोग गांव-गांव में डीएपी खाद के नाम पर जैविक डीएपी खाद बेच रहे हैं। जिसके बाद विभाग कि ओर से सभी फील्ड कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में निगरानी के लिए निर्देशित किया था। इसी क्रम में शनिवार को चौमहला क्षेत्र में फील्ड कर्मचारियों के साथ सर्च ऑपरेशन किया। जिसमें रविवार को बिलावली रोड स्थित अनिल भंडारी के मकान में आधा शटर खोलकर कुछ लोगों द्वारा खाद सप्लाई करने का शक हुआ। इस पर गोदाम की तलाशी ली।
बगैर लाइसेंस हो रहा था भण्डारण ओर बिक्री
गोदाम में उपस्थित शंकरपुरी निवासी आलोट मध्य प्रदेश, सुरेश सिंह निवासी पड़ासली एवं राधेश्याम वर्मा निवासी खुरचनिया राजस्थान से पूछताछ की। जहां पाया कि यह लोग बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से खाद का स्टॉक कर विक्रय कर रहे हैं जो कि गैरकानूनी है। गोदाम में भू पावर जैविक खाद के करीब 265 कट्टे, गोल्ड पावर जैविक उर्वरक के 500 कट्टे, बायो पोटाश लिक्विड के 6 बॉक्स, पृथ्वीधन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के 8 बेग, नीम ऑयल के 13 बॉक्स, पावर मिल के 13 बॉक्स मौके पर मिले। जिनकी जांच के लिए सैंपल लिए गए एवं जिन्हें उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। गोदाम सीज की कार्रवाई थाना गंगधार पुलिस की उपस्थिति में की।
कार्रवाई टीम में कृषि विभाग सहायक निदेशक भवानीमंडी राजेश विजय, सहायक कृषि अधिकारी हरिशंकर कोली व डॉ विशाल जैन, कृषि पर्यवेक्षक दीपक शर्मा, लेखराज प्रजापत, कन्हैया लाल वर्मा, रमेश कुमार, काशीराम, कालू लाल व पुलिस कॉन्सटेबल गोपाल लाल उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी झालावाड़ पुलिस ने भवानीमंडी क्षेत्र में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी थी।
जांच के दौरान खाद कट्टो पर कंटेंट कंपोजीशन की भी जानकारी उपलब्ध नहीं होना पाया गया और खाद भी मिलावटी होने का अंदेशा मिला. मौके से बायो पोटाश की भी बोतले बरामद हुई है. जिस पर कृषि विभाग की टीम ने खाद और बायो पोटाश के सैंपल लेकर फर्टिलाइजर टेस्टिंग लैब में जांच हेतु भिजवा दिए हैं और गोदाम में भरे खाद कट्टों को जप्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है.