इंदौर में आयोजित पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम) के दूसरे दिन कृषि क्षेत्र पर हुए महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुए

WhatsApp Image 2023 02 15 at 10.17.56 AM

हलधर किसान। भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत इंदौर में आयोजित कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम) का आज दूसरा दिन था। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने 14 फरवरी 2023 को आयोजित किये गए सत्र का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में अपने औपचारिक भाषण के दौरान श्री सिंधिया ने कृषि क्षेत्र में विकास के लिए 3एस टेम्पलेट – अर्थात स्मार्ट, सर्व ऑल और सस्टेनेबल के बारे में उल्लेख किया। उन्होंने भारतीय कृषि विकास गाथा में ड्रोन के महत्व पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (एमओएएंडएफडब्ल्यू) में सचिव ने इश्यू नोट प्रस्तुति के दौरान मुख्य भाषण दिया। खाद्य सुरक्षा व पोषण, जलवायु के प्रति स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ कृषि, समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला और खाद्य प्रणाली तथा कृषि क्षेत्र में आधारभूत परिवर्तन के उद्देश्य से डिजिटलीकरण जैसे चार प्रमुख विषयों को शामिल करते हुए कृषि कार्य समूह के लिए इश्यू नोट पर प्रस्तुतियां दी गईं। सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इश्यू नोट पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
जी20 के सदस्य देशों और अतिथि देशों ने भी जी20 कृषि एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलग से द्विपक्षीय बैठकें कीं। तकनीकी सत्र के बाद, सभी प्रतिनिधियों को ऐतिहासिक मांडू किले के भ्रमण के लिए ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *