हलधर किसान (तकनिक)। देशभर में नैनो उर्वरको के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत अग्रणी सहकारी संस्था इफको जल्द ही ग्रामीण उद्यमियों को ड्रोन उपलब्ध कराने वाली है।
इसके लिए इफको ने ड्रोन निर्माता कंपनी पारस एयरोस्पेस को 42.2 करोड़ रुपये की लागत के 400 एग्रीकल्चर ड्रोन की आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया था, जिसकी डिलेवरी दिसंबर के मध्य तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। ड्रोन निर्माता पारस एयरोस्पेस ने अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में छिड़काव और बीजारोपण के साथ ही अन्य कार्यों के लिए ड्रोन सेवाओं की पेशकश की है।
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार पारस एयरोस्पेस के सीईओ और सह.संस्थापक पंकज अकुला ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वह महाराष्ट्र में किसानों को ड्रोन बेस्ड सर्विसेज की पेशकश शुरू करेगी। इसके बाद गुजरात, आंध्र और तेलंगाना जैसे अन्य राज्यों में विस्तार करेगी।
कंपनी को कृषि रसायनों और उर्वरकों के छिड़काव और फसलों की बुआई जैसी ड्रोन बेस्ड सर्विसेज देने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ड्रोन से फसल पर छिड़काव लागत मैन्युअल के मुकाबले आधी कीमत में हो जाएगी।
स्वदेशी तकनीक से बना है एग्रीकल्चर ड्रोन
पारस एयरोस्पेस के सीईओ पंकज अकुला ने कहा कि पारस एयरोस्पेस ने पहले ही ड्रोन का निर्माण शुरू कर दिया है और दिसंबर के मध्य से इफको को डिलीवरी शुरू कर देगा।
पारस उड़ान नियंत्रण प्रणाली जैसी स्वदेशी तकनीक को विकसित करके ड्रोन कंपोनेंट पर अपनी आयात निर्भरता को कम करने पर भी विचार कर रहा हैण् वर्तमान में कंपनी ताइवान से ड्रोन के कई कंपोनेंट का आयात करती है।