अंकुरित पौधों में फल नही लगने पर फसल लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
हलधर किसान , खरगोन। गुणवत्ता की गारंटी के साथ बेहतर उत्पादन की आस में कपास बीच खरीदने वाले भोपाड़ा के किसान अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। विशेष कंपनी का बीज लेने के बाद भी अफलन की शिकायत से जुझ रहे किसान हाथों में कपास के पौधे लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर दुकानदार पर नकली बीज बेचने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। लगाने पर अंकुरित होने के बाद फूल नही आ रहे है।
कलेक्ट्रेट किसान धर्मेंद्र, कमलेश, अजय, शैलेंद्र आदि ने बताया कि वह कसरावद जनपद के ग्राम भोपाड़ा निवासी होकर ग्राम मुलठान स्थित भूमिका टे्रडर्स से 559 किस्म का कपास बीज खरीदा था। दुकानदार लोकेंद्र चौहान ने इस बीज की गारंटी ली थी कि पैदावार अच्छी होगी, इसी आस में अपने बीज खरीदने के बाद बुआई कि, बीज अंकुरित भी हुआ, पौधा भी बना लेकिन अब इसमें फल- फूल नही आ रहे। इसकी शिकायत जब की तो कंपनी के प्रतिनिधि खेत पर आए और उन्होंने दुकानदार पर खराब बीज बेचने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
वही दुकानदार कंपनी से बात कहने की बात कहकर बचाव कर रहा है। ऐसे में किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि महंगा बीज लगाने के बाद उसकी देखरेख में महंगी दवाई, निंदाई- गुडाई में मोटी रकम खर्च करने के बाद फसल अफलन की शिकार हो जाने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ ही मानसिक रुप से परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त मामले में जांच कराई जाकर नकली बीज बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई के साथ ही उन्हें नुकसानी की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।
इधर मक्का की हजारों एकड़ फसल में नही आया दाना –
समीपी ग्राम उमरखली में खराब बीज की आपूर्ति के चलते हजारों एकड़ रकबे में मक्का की फसल बर्बाद होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को गांव के दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां फसल में दाना नहीं आने पर किसानों का लाखों रुपए का नुकसान होने की शिकायत करते हुए मुआवजे की मांग की। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में केवल एक कंपनी विशेष का मक्का बीज में यह शिकायत है, बाकी दूसरी किस्म का मक्का की फसल अच्छी है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान गंगाराम सोलंकी, विजय पटेल, रमेश करांदे, माणक गुप्ता, राजू करोंदे, जितेंद्र सोलंकी, मोहन पटेल, महेश चांदोरे आदि ने बताया कि गांव में दो दर्जन से अधिक किसानों ने अलग- अलग दुकानों से एडवांटा 751 किस्म का मक्का बीज खरीदा था, इसमें एक ही किस्म का मक्का बीज अंकुरित नही हुआ है।
इसकी शिकायत कंपनी सहित कृषि विभाग को भी की, कृषि अधिकारियों सहित कंपनी कर्मचारियों ने खेतों का मुआयना जरुर किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही दे रहे। किसानों ने मांग की है कि उन्हें नुकसानी का मुआवजा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि ऐसी ही शिकायत टांडाबरुड क्षेत्र में भी आ रही है।
ये भी पढ़ें –
- ये कैसा किसान दिवस: उपज बेचने किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
- किसान दिवस: खेती में नवाचार करने वाले किसान हुए सम्मानित
- गोगावां के एफपीओ ने स्थापित किया खुद का वेयरहाउस, प्रदेश में पहली पहल
- बोरावा के छात्रो ने किया भारतीय प्रबंध संस्थान का शैक्षणिक दौरा
- पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित