सी2प्लस 50 फार्मूला लागू करें सरकार, किसानों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

किसानों ने निकाली रैली सौंपा ज्ञापन 1

हलधर किसान खरगोन:- दिल्ली बार्डर पर सरकार से एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले में भी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने अपनी लंबित मांगें मनवाने प्रदर्शन किया। महासंघ के बैनर तले जुटे किसानों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में रैली निकाल उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सी2प्लस 50 फार्मूला लागू करने के साथ ही 6 सुत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की है।

सी2प्लस 50 फार्मूला लागू करें सरकार किसानों ने निकाली रैली सौंपा ज्ञापन

महासंघ जिलाध्यक्ष किशोर पाटीदार, सीताराम इंगला, गोपाल पाटीदार आदि ने उपराष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं पर स्वत: संज्ञान लेकर भारत सरकार एवं कृषि मंत्री को किसानों की समस्याओं, वेतनाओं, आवेदन, निवेदन, आंदोलन पर विचार एवं निराकरण के लिए प्रत्यक्ष रुप से कहा गया जो स्वागत योग्य है। इसके लिए किसान आभार जताते है। महासंघ ने कृषि उपज, दूध, फल, फूल, सब्जी के दाम लागत के आधार पर सी-2प्लस 50 फार्मूले के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दिल्ली बार्डर पर चल रहे आंदोलनरत किसानों की मांगें अक्षरश: पूरी कि जाए, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार के सदस्य को शासकिय नौकरी दी जाए, देश में कही भी परियोजना के चलते किसानों को अपनी कृषि भूमि एवं घर , कारोबार से हाथ धोना पड़ता है, ऐसे में विस्थापन की समुचित व्यवस्था की जाए, मप्र के देवास, खंडवा एवं हरदा जिलों में नर्मदा सागर परियोजना के तहत 15 वर्षो के बाद भी किसान इधर- उधर भटक रहे है, जैसी मांगों को लेकर किसानों ने आंदोलन कर इनके निराकरण की मांग की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *