1600 मेें बेची जा रही थी 1350 की खाद, दुकान की सील

1600 मेें बेची जा रही थी 1350 की खाद दुकान की सील

जागरुक कृषि आदान विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष ने जारी की अपील 

हलधर किसान इंदौर। रबी सीजन में खाद की बढ़ती मांग के बीच कालाबाजारी भी सक्रिय हो गए है। ऐसे ही एक कालाबाजारी पर प्रशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी है। उज्जैन जिले की तहसील तराना में 1350 रुपए कीमत की खाद 1600 रुपए में बेचे जाने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी है।

Untitled design 1 3

मिली जानकारी अनुसार किसान पप्पू चंद्रावत ने अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी संचालक श्याम मित्तल की अधिक मूल्य पर डीएपी खाद बेचने की शिकायत कलेक्टर से की थी। कहा था कि 1350 रुपए निर्धारित कीमत की डीएपी खाद 1600 रुपए में बेची जा रही है।  

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तराना अनु विभागीय अधिकारी राजेश बौरासी से जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दुकान सील की गईं। वहीं एसडीएम ने आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर व उप संचालक कृषि को प्रतिवेदन भेजा है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि खाद कालाबाजारी एवं खाद अधिक मूल्य पर बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई निरंतर करता रहेगा।   

इस मामले में जागरुक कृषि आदान विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा दुबे ने अपील जारी करते हुए कहा कि किसान और व्यापारी एक ही की सिक्के के दो पहलू है। हम दोनों को एक दूसरी की आवश्यकता होती है, ऐसे में थोड़े से मुनाफे के लिए अपनी साख न गवाएं। उन्होंने कहा हमारे कृषि आदान व्यापारी साथियों इस मामले में मैं हमारे आदरणीय राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी के पक्ष में हूं। उन्होंने एक नहीं अनेक बार चेतावनी दी गई है कि, कृपया इस प्रकार से निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य लेकर व्यापार ना करें।

एक व्यापारी के लालच का खामियाजा पूरे प्रदेश के कृषि आदान व्यापारियों को भुगतना पड़ता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *