विधायक जोशी ने सीएम को लिखा पत्र, कहा उपज बेचने के 20 दिन बाद भी नही मिल रही राशि
हलधर किसान, खरगोन। शासन स्तर पर रबी फसल गेहूं और चने की समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी में किसानों को उपज के दाम मिलने पर हो रही देरी पर विधायक रवि जोशी ने चिंता जताई है। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपज बिक्री के बाद तत्काल राशि देने की मांग की है।
विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किसानों की परेशानी पर चिंता जताते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के दौरान किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले गेहंू, चना की बिक्री करने के लिए कतार में लगना पडता है, बाद में भुगतान राशि निकालने के लिए बैंकों के बाहर खड़ा रहना पड़ रहा है। किंतु अनेक किसानों को तो कतार में लगने के बावजूद पेंमेंट नहीं मिलने से दोहरी परेशानी झेलना पड़ रही है। बैंक पहुंचने पर किसानों को पता चलता है कि 15 दिन बाद भी उनके खाते में खरीदी की राशि नही पहुंची है। एक ओर जहां उपज का दाम शासन समय पर नही दे रहा, वहीं सोसायटी केसीसी ऋण चुकाने का दबाव बना रहे है। अन्नदाता पर पड़ रही इस दोहरी मार को देखते हुए शासन उन्हें तीन दिन के भीतर उपज के दाम चुकाने की व्यवस्था कर उन्हें राहत दें। विधायक ने बताया कि वर्तमान में अक्षय तृतीया के बाद क्षेत्र के किसान खरीफ सीजन के लिए खेतों को तैयार करने, खाद. बीज की व्यवस्था में भी जुट जाते है जिससे उन्हें रुपयों की बेहद आवश्यकता होती है। शासन इन समस्याओं को देखते हुए किसानों के हित में निर्णय लें।