खरगोन। शहर की कृषि उपज मंडी में 16 और 17 जून को दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर कृषि विभाग तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को कृषि अधिकारी एमएल चौहान ने अमले के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। श्री चौहान ने बताया कि कृषि मेले में खरीफ सीजन से पहले किसानों को उन्नत खेती की तकनिक, नई किस्म के बीजों आदि की जानकारी दी जाएगी। इसमें एग्रो.इंडस्ट्रीज व बहुराष्ट्रीय कंपनियो को भी आमंत्रित किया जाएगा जो अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ मौसम की फसलें तथा औषधीय फसलें, वानिकी, फलों और सब्जियों की अधिक पैदावार लेने के लिए उपयुक्त टेक्नोलॉजी की जानकारी के साथ प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे। मेले का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। किसान संगठनों एवं अन्य वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
कीटनाशक उपयोग कम करने की देंगे सलाह
श्री चौहान ने बताया कि मेले में कीटनाशक का इस्तेमाल रोकने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास भी किए जाएंगे। कीटनाशक हमेशा से ही नुकसानदायक ही रहा है, चाहे वो कितनी भी मात्रा में क्यों ना इस्तेमाल की जाए। अब तो कई ऐसे देश हैं जिन्होंने कई प्रकार के कीटनाशकों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए किसानों के लिए यह जानना जरूरी है कि हमेशा तय मात्रा में ही कीटनाशक या कवकनाशक का प्रयोग करें, ताकि उनमें फसल तैयार होने के बाद कीटनाशकों के अवशेष नहीं रहे और उनके उत्पादन अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बना सकें।