खरगोन। जिले में कॉटन बीज की चुनिंदा वैरायटी की मांग ने बीज विक्रेताओं के साथ ही प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। राशि 659 सहित आशा- 1 की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है, नतीजतन बाजार में बीज की किल्लत बनी हुई है। आगामी दिनों में बीज आने की स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग ने बीज विक्रेताओं की बैठक लेकर किसानों को बिक्री की व्यवस्थाओं की रुपरेखा तैयार की है। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में संयुक्त कलेक्टर रेखा राठौर, एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल सहित डीडीए एमएल चौहान की मौजूदगी में बीज विक्रेताओं से चर्चा की गई। इसमें बीज विक्रेताओं ने भी बीज बिक्री में आ रही समस्याएं प्रशासन के सामने रखी।
बीज विक्रेता श्याम महाजन, मुर्तजा नाजमी, सुमीत गुप्ता, दिनेश गुप्ता, हुसैन बोहरा आदि ने कहा कि खरगोन में जिलेभर के किसान आ रहे है, कई किसान दोबारा कतार में लगते है, इसे देखते हुए गोगावां, भगवानपुरा ब्लॉक के किसानों को ही खरगोन से बीज बिक्री किया जाएगा, क्योंकि अन्य ब्लॉकों में क्षेत्रीय दुकानों पर बीज उपलब्ध है किसान वही से खरीदे, इसके अलावा एक पावती पर एक बार ही बीज दिया जाए, जिससे बीज की किल्लत पर रोक लग सकेगी।
बैठक में सहमति बनी की नाबालिग बच्चों को बीज बिक्री नही कि जाएगी, क्योंकि इन दिनों कतारों में कई नाबालिक बच्चे भी लग रहे है। इसके अलावा बिक्री केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सूचना बोर्ड भी लगाए जाएं कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है।
डीडीए चौहान ने बताया कि अगले एक- दो दिन में आशा-1 बीज उपलब्ध होने वाला है। इसके वितरण व्यवस्था को लेकर बैठक रखी गई थी। बीज उपलब्ध होने पर शुक्रवार से शहर के काउंटरों से बीज बिक्री कराया जाएगा, किसानों से अपील है कि वह अन्य वैरायटी का बीज भी खरीदें, जो बाजार में उपलब्ध है।