हलधर किसान। मप्र खरगोन के आनंद नगर कपास मंडी में इन दिनों कपास खरीदी दाम धीरे- धीरे बढ़ रहे है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना अधिकतम के साथ ही न्यूनतम खरीदी दाम में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है, जिससे किसानों को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि आधा अक्टूबर बीत जाने के बाद भी जिले में बारिश का मौसम बना हुआ है। आए दिन बादल छाने के साथ ही किसी न किसी गांव, कस्बे, नगर में बारिश हो रही है, जिसका असर फसलों पर पड़ा है। कपास में नमी आने के कारण बिनाई रोकना पड़ रही है तो वही खेत में फसल खराब होने का डर सताता है।
मंगलवार को मंडी में 21 बैलगाड़ी और 470 वाहनों से 7800 क्विंटल कपास मंडी पहुंचा था, जिसकी न्यूनतम 4300, अधिकतम 7655 और मॉडल 6250 रुपए प्रति क्विंटल के दर से खरीदी की गई। जबकि सोमवार को व्यापारियों ने न्यूनतम 4500, अधिकतम 7535 रुपए प्रति क्विंटल ओर औसत 6100 रुपए के दाम पर खरीदी की। वही त्यौहारी अवकाश से पहले याने 9 अक्टूबर को खरीदी के दामों पर नजर डाले तो न्यूनतम 3500, अधिकतम 7500 ओर मॉडल 5800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी हुई थी। किसानों का कहना है कि देर से ही सही कपास की फसल के अब मंडी में हर रोज भाव बढऩे लगे हैं। भाव बढऩे का कारण व्यापारियों द्वारा कॉटन मिलों की मांग बढऩे के साथ ही अधिक खपत को बताया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस बार मंडी में कपास की आवक कम रहने का अनुमान है, क्योंकि लगातार कई दिनों तक हुई बारिश के कारण भी कपास की फसल प्रभावित हुई और इसका सीधा असर उत्पादन पर भी पड़ा है।
ये खबरें भी पड़े –
- किसान दिवस: खेती में नवाचार करने वाले किसान हुए सम्मानित
- गोगावां के एफपीओ ने स्थापित किया खुद का वेयरहाउस, प्रदेश में पहली पहल
- बोरावा के छात्रो ने किया भारतीय प्रबंध संस्थान का शैक्षणिक दौरा
- पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- बीज कानून पाठशाला अंक-10 कीटनाशी प्रबन्धन बिल 2020