चीन ने क्लोनिंग के जरिए बनाई सुपर काऊ:एक दिन में 140 लीटर दूध देने का दावा, अगले 2 साल में ऐसी 1 हजार गाय पैदा करने की तैयारी

WhatsApp Image 2023 02 06 at 12.24.01 PM

हलधर किसान। चीन जीव-जंतुओं पर अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करता रहता है. अब चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए 3 ‘सुपर काऊ’ तैयार की हैं. उनका कहना है कि ये ‘सुपर काऊ’ एक दिन में 140 लीटर दूध दे सकती हैं.
चीन के वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा तैयार की जा रही गाय की नस्‍ल अपनी पूरी जिंदगी में 100 टन यानी 2 लाख 83 हजार लीटर दूध दे सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के वैज्ञानिकों ने अपनी ‘सुपर काऊ’ की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में कराई. बताया जा रहा है कि उनको पिछले दो महीने में निंगशिया इलाके में पैदा किया गया. और, अब वहां के वैज्ञानिकों का फोकस अगले 2 साल में ऐसी 1 हजार गाय पैदा करने पर है.चायनीज ‘सुपर काऊ’ के बारे में एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये नीदरलैंड्स से आने वाली होलस्टीन फ्रीसियन गाय के क्लोन हैं. चीन इससे पहले भी साल 2017 में क्लोनिंग के जरिए गायों को पैदा कर चुका है. हाल में नई तरह की गायों की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कराई है.
क्या है क्लोनिंग?
अलैंगिक तरीके से एक जीव से दूसरे जीव को तैयार करने की प्रोसेस को क्लोनिंग कहा जाता है। आसान भाषा में, वैज्ञानिक एक जानवर का DNA लेते हैं और इसकी मदद से जानवर का प्रतिरूप तैयार करते हैं। वैज्ञानिक अपनी सहूलियत के हिसाब से इनके जीन्स में बदलाव करते हैं, ताकि सामान्य जानवर की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली जानवर बनाया जा सके। चीन ने कैसे तैयार किया गाय का क्लोन?
प्रोजेक्ट लीड जिन यापिंग ने बताया कि सबसे पहले अच्छी नस्ल की गायों के कान के सेल्स (कोशिकाएं) निकाले गए। फिर इनसे भ्रूण तैयार कर 120 गायों में प्रत्यारोपित किए गए। इनमें से 42% गाय गर्भवती हुईं। फिलहाल तीन सुपर काऊ का जन्म हो चुका है, जबकि 17.5% बछड़ों का जन्म अगले कुछ दिनों में हो सकता है।
एक सुपर काऊ सालाना 18 टन दूध देगी
वैज्ञानिकों की मानें तो एक सुपर काऊ एक साल में 18 टन (16.3 हजार लीटर) दूध देने में सक्षम है। यह अमेरिका की नॉर्मल गाय की तुलना में 1.7 गुना ज्यादा है। यापिंग का कहना है कि चीन में अगले 2-3 साल में एक हजार सुपर काऊ पैदा की जाएंगी। इससे डेयरी इंडस्ट्री को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। फिलहाल चीन में हर 10 हजार में से 5 गाय ही अपने जीवन में 100 टन दूध दे पाती हैं। इसके अलावा देश में 70% डेयरी गाय आयात की जाती हैं।
चीन ने आर्कटिक भेड़िया भी पैदा कर लिया था
ऐसा केवल गाय के साथ ही नहीं, जब चीन ने किसी जानवर को क्लोन किया है, अपितु वहां अन्‍य जानवरों के क्‍लोन भी तैयार किए जा रहे हैं. पिछले साल चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला क्लोन किया गया आर्कटिक भेड़िया पैदा किया था.
खतरनाक जीव-जंतुओं को डकार जाते हैं चीनी
चीन वो देश है, जहां खतरनाक से खतरनाक जीव-जंतुओं को चाव से खाया जाता है. हां जी, सांप हो, चमगादड़ हो, पैंगोलिन हो या कोई अन्‍य जानवर…वहां इनकी रेसिपी बना ली जाती है. सुअर भी इनका प्रिय आहार होता है. जब कोरोनावायरस फैला तो चीन में कहा गया था कि किसी सी-फूड की वजह से आया होगा. जबकि दुनिया में यह डर जाहिर किया गया कि चीन ने कोरोनावायरस को किसी लैब में बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *