22 दिसंबर तक सीसीआई नही करेगी कपास खरीदी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ देगा धरना 

आनंद नगर स्थित कपास मंडी

हलधर किसान खरगोन। आनंद नगर स्थित कपास मंडी में सीसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर कि जा रही कपास खरीदी 22 दिसंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वही राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सीसीआई और सीसीबी एमडी के खिलाफ मंडी में धरना प्रदर्शन की तैयारी की है। महासंघ जिलाध्यक्ष किशोर पाटीदार ने बताया कि  18 दिसंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ  कपास मंडी में धरना देगा। यह धरना सीसीआई ओर जिला सहकारी एमडी के खिलाफ होगा। इसमें जिलेभर के महासंघ से जुड़े किसान, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।  

कृषि उपज मण्डी सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि 16 दिसंबर को मंडी में कपास की आवक अधिक होने से किसानों की मांग अनुसार सीसीआई द्वारा 19 दिसंबर तक क्रय किये जाने वाले कपास के टोकन संबंधित कृषकों को जारी कर दिये है। सीसीआई केन्द्र प्रभारी ने अवगत कराया कि उक्त कपास का तौल होने, बिल जारी करने एवं जिनिंग फेक्ट्रियों में कपास अधिक मात्रा में होने से भारतीय कपास निगम की मंडी में 22 दिसंबर तक खरीदी नही करेगा।  खरीदी 23 दिसंबर से पुन: प्रारंभ होगी। परिपत्र अनुसार कृषक की प्रति एकड़ 5.44 क्विंटल की ही कपास खरीदी की जावेगी तथा एक दिवस में अधिकतम 250 वाहन की ही खरीदी की जा सकेगी। जिन किसानों को अपना कपास सीसीआई को विक्रय करना है वह उक्त अवधि में अपना कपास विक्रय के लिए नहीं लाएं तथा मंडी के व्यापारियों द्वारा कपास खरीदी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *