5 को रतलाम में होगा कृषि आदान विक्रेता संघ का व्यापारिक सम्मेलन 

5 को रतलाम में होगा कृषि आदान विक्रेता संघ का व्यापारिक सम्मेलन

5 को रतलाम में होगा कृषि आदान विक्रेता संघ का व्यापारिक सम्मेलन  व्यवसायिक राजधानी इंदौर के श्रीकृष्ण दुबे होंगे मुख्य अतिथि

हलधर किसान. रतलाम। कृषि विक्रेताओं के सबसे बड़े संगठन कृषि आदान विक्रेता संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन रतलाम में 5 जून को आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर संघ द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।

संघ अध्यक्ष मनोज बोराणा ने बताया कि इस वृहद व्यापारिक सम्मेलन में प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रुप में पहचानी जाने वाले इंदौर  जागरुक कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण दुबे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि

श्री दुबे लंबे समय से संघ से जुड़े होकर न केवल खाद. बीज व्यापार अनुभव रखते है बल्कि व्यापारियों की समस्याओं को संघ के माध्यम से हल कराने के लिए तत्पर रहे है। उनके द्वारा शासन. प्रशासन को किए जाने वाले पत्राचार के माध्यम से कई व्यापार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हुआ है।

5 को रतलाम में होगा कृषि आदान विक्रेता संघ का व्यापारिक सम्मेलन

श्री दुबे के अनुभव का रतलाम के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इस दौरान नवीन सदस्य भी बनाए जाएंगे, इच्छुक व्यापारी आयोजन के दौरान संघ की सदस्यता ले सकते है। 

इन विषयों पर होगी चर्चा

संघ सचिव मनीष मंडलेचा ने बताया कि नगर के अजंता टॉकिज के सामने स्थित निजी होटल में आयोजित सम्मेलन के दौरान आगामी खरीफ सीजन के दौरान कृषि विभाग, कंपनियों से आ रही समस्याओं पर विचार- विमर्श कर इनके निराकरण को लेकर रुपरेखा तैयार कि जाएगी।

संघ साथियों को संघ द्वारा एक उपयोगी बुकलेट जिसमें देशभर में संगठन द्वारा व्यापार हित में चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यों के साथ ही संघ पदाधिकारियों के संपर्क नंबर प्रकाशित किए है, वे बांटी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *