हलधर किसान। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को शहर प्रवास पर पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे मंत्री का काफिला कंट्रोल रूम पहुचा। यहां गृहमंत्री ने आईजी, डीआईजी, एसपी, क्लेक्टर सहित आला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि शहर में 10 अप्रैल को हुए दंगे को लेकर चर्चा की है। इस दंगे के पीछे किसकी साजिश थी, किसने इसे अंजाम दिया जल्द इसका खुलासा होगा। कानून अपना काम कर रहा है।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न ही इसको लेकर ठोस प्रयास किये जा रहे है। खरगोन के संवेदनशील इलाकों में पुलिस चौकी सहित दो ओर थाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इसके अलावा निमाड़ रेंज में बटालियन भी तैनात करने की योजना है जिससे हालात बिगड़ने पर समय रहते काबू पाया जा सके। करीब आधे घण्टे चली बैठक के बाद गृहमंत्री बड़वानी के लिये रवाना हुए। बैठक में आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।