हलधर किसान. इंदौर। स्वच्छता में नंबर-1 शहर इंदौर के कृषि विभाग में नवागत उपसंचालक कृषि चंपालाल केवड़ा के पद्भार संभालने पर ऑल इंडिया एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल के सचिव संजय रघुवंशी के साथ जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के अध्यक्ष कृष्णा दुबे, उपाध्यक्ष पूनम हार्डिया, अजब पटेल, सचिव जितेंद्र जैन, भरत खत्री, किशोर पुराणिक, पंकज पटेल आदि ने उपसंचालक श्री केवड़ा को पुष्पगुच्छ भेंटकर पुष्पमालाएं पहनाई।

इस दौरान प्रवक्ता श्री रघुवंशी व श्री दुबे जी ने उपसंचालक को आश्वस्त किया कि कृषि आदान विक्रेता और कृषि विभाग एक दूसरे के पुरक है दोनो के समन्वय से इस क्षेत्र में उन्नति और शासन की मंशा का मार्ग प्रशस्त होता है।
प्रतिनिधिमंडल ने विभाग और कृषि आदान व्यापारियों के बीच में होने वाली परेशानियां व नियम के विषय में भी खुलकर चर्चा की और, जिस पर उप संचालक ने गंभीरता से इन समस्याओं, शिकायतों के निराकरण का आश्वासन दिया।
यह भी पढेंः- 854 करोड़ का फसल ऋण नही हुआ चुकता, सीसीबी प्रबंध संचालक ने कि 15 मार्च तक जमा करने की अपील
2 Attachments • Scanned by Gmail