हलधर किसान खरगोन। जिले में तेजी से तापमान बढऩे लगा है। सूरज के तीखे तेवरों से बढ़ रही गर्मी से इंसान के साथ.साथ पशु ,पक्षी व जानवर भी परेशान हैं। दिन में तेज धूप के चलते गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब है। ऐसे में शनिवार को पुराने जनसंपर्क कार्यालय परिसर में एक बंदर का बच्चा पानी की तलाश में घुम रहा था, जिसे वहां मौजूद पत्रकारों ने कोल्ड्रिंग्स की बोतल थमा दी, बोतल हाथ लगते ही बंदर प्यास बुझाने के लिए कोल्ड्रिंग्स गटकने लगा। उल्लेखनीय है कि जिले में दिन का तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया है।
यह दृश्य गर्मी और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दर्शाता है। बढ़ते तापमान और सूखा महसूस कर रहे जानवरों के लिए पानी की तलाश एक सामान्य घटना बन चुकी है। इस छोटे से दृश्य से यह साफ है कि इंसान और प्रकृति दोनों इस मौसम में एक जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वहीं, यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि हमें अपने आसपास के जीवों के लिए भी राहत प्रदान करने की आवश्यकता है, ताकि वे भी इस कठिन गर्मी से बच सकें। ऐसे समय में हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए एकजुट होना होगा।