श्रीगौवर्धन गौशाला में किया वृक्षारोपण, गौसंरक्षण का लिया संकल्प
हलधर किसान ,खरगोन। शहर स्थित श्री गोवर्धन गौशाला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं जिला सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधन में वृक्षारोपण एवं गौ-संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन ने कहा कि परिवारों में जमाल कार्यक्रम होते है, उनको गौशााला में मनाये जाना चाहिए, जिससे गौवंश के प्रति सम्मान बढ़े। सीसीबी सीईओ पीएस धनवाल ने कहा कि भारतीय सनातन पराम्परा में गोमाता के संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में गोपालन केवल दुग्ध उत्पादन के उद्देश्य से किया जाता है तथा जब गाय दुध देना बंद कर देती है तो उन्हें लावारिस छोड देते है।

श्रीगोवर्धन गोशाला ट्रस्टियों के द्वारा पालन पोषण कर जो पुनित कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने ट्रस्टियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सहकारी बैंक की और से गौशाला में एक गौमूत्र प्लांट स्थापित कराया जायेगा जिससे गोशाला को अतिरिक्त आमदानी हो सके एवं गौशाला में काम करने वाले श्रमिकों के उपयोग हेतु गैस उत्पादन की क्षमता अनुसार एक गोबार गैस प्लांट भी स्थापित कराया जावेगा।

कल्याण अग्रवाल गौशाला ट्रस्टी ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी ने करते हुए गौशाला संचालन में आने वाली कठिनाईयों पर प्रकाश डाला। पूर्णाशंकर बार्चे कृषि विस्तार अधिकारी ने जेविक एवं प्राकृतिक खेती और देशी नस्ल की गाय के दुध एवं गोबर की महत्व को समझाया।
ये भी पढ़ें –
- जैविक उत्पाद के लिए लेना होगा फर्टिलाईजर लायसेंस, केंद्र ने जारी किए आदेश
- हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
- सैंपल फेल होने पर अब उर्वरक विक्रेता के साथ निर्माता भी बनेगा पक्षकार
- “सोयाबीन बीज”और हार्ड सीड
- विधायक ने किया मुहुर्त पूजन, 10121 रुपए प्रति क्विंटल बिका डालॅर चना