वसंत विहार की महिलाओं ने बनाई सीडबॉल, पहाड़ी क्षेत्र में फेकेंगे बीज बॉल
हलधर किसान। प्रकृति को संवारने के लिए सीड बॉल की मुहिम शहर में अब गति पकडऩे लगी है। सामाजिक संगठनों के साथ ही कॉलोनी के महिला मंडल सीड बॉल तैयार करने में जुटे है। यह सीड बॉल पथरीले इलाकों में फेंके जाएंगे। प्रकृति के संरक्षण को प्रेरित करने की इस मुहिम की सराहना हो रही है।
मप्र के खरगोन के वसंत विहार कॉलोनी निवासी शांति जोशी, चंद्रकला कुशवाह आदि ने बताया कि बढ़ती आबादी के चलते जंगलों में शहर बस गए है, जिससे पेड-पौधे खत्म हो गए है। इस कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसी साल हमने देखा गर्मी ने सांस लेना मुश्किल कर दिया था। हरियाली खत्म होने के साथ ही मुक पशुओं के लिए चारे और स्वछंद विचरण की समस्या हो रही है।

इसी को देखते हुए शहर से बाहर पहाड़ी क्षेत्र के विरान इलाको को हरा-भरा करने के उद्देश्य से यह सीड बॉल बनाई जा रही है। करीब एक हजार सीड बॉल बनाई गई है, इन्हें विरान पहाडिय़ों पर फेंका जाएगा, जिससे बारिश के पानी में यह अंकुरित होकर पेड़ का रुप ले सके। महिलाओं ने बताया कि मिट्टी और गोबर के गोलों के बीच में नीम, पारिजात, बिल्वपत्र, इमली जैसे छायादार एवं फलदार पेड़ो के बीज डालकर इन्हें बनाया है। सुखाया के बाद उन क्षेत्रों में फेंका जाएगा, जहां पौधारोपण के लिए पहुंचना मुमकिन नहीं है। भले ही यह मुहिम अभी शुरुआती दौर में हो, मगर पथरीले क्षेत्रों में हरियाली लौटाने में यह खासी मददगार साबित होगी।
यह खबरे भी पढ़े
- जैविक उत्पाद के लिए लेना होगा फर्टिलाईजर लायसेंस, केंद्र ने जारी किए आदेश
- हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
- सैंपल फेल होने पर अब उर्वरक विक्रेता के साथ निर्माता भी बनेगा पक्षकार
- “सोयाबीन बीज”और हार्ड सीड
- विधायक ने किया मुहुर्त पूजन, 10121 रुपए प्रति क्विंटल बिका डालॅर चना