इंदौर। शहर में लगातार डेंगू मरीज की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रदेश में पहली बार इंदौर शहर से नवीनतम “ड्रोन टेक्नोलॉजी” द्वारा लार्वा की खोज एवं लार्वा के विनष्टीकरण कार्य का शुभारंभ किया जाना है।

ड्रोन टेक्नोलॉजी का शुभारंभ सांसद महोदय, विधायक महोदय एवं महापौर महोदय की उपस्थिति में आज शनिवार को दोपहर 12:30 बजे अभिनव कला समाज गांधी हाल पर किया जाना हैl इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम अधिकारी एन.व्ही.बी.डी.सी.पी. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल मध्य प्रदेश एवं इंदौर के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें
- जैविक उत्पाद के लिए लेना होगा फर्टिलाईजर लायसेंस, केंद्र ने जारी किए आदेश
- हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी धराया, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
- सैंपल फेल होने पर अब उर्वरक विक्रेता के साथ निर्माता भी बनेगा पक्षकार
- “सोयाबीन बीज”और हार्ड सीड
- विधायक ने किया मुहुर्त पूजन, 10121 रुपए प्रति क्विंटल बिका डालॅर चना