महिला ने कर दिया कमाल, उगा दिया सबसे लंबा मनी प्लांट, लिम्का बुक ऑफ  रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

सबसे लंबा मनी प्लांट

हलधर किसान। वैसे तो कई घरों में आपको मनी प्लांट का पौधा आसानी से देखने को मिल जाएगा, लेकिन लखनऊ में एक महिला ने इस पौधे को इस तरह तैयार किया है कि उसकी लंबाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है।  

38.4 फिट के इस पौधे की खास बात यह है कि तमाम पेड़ पौधों पर रिसर्च करने वाले एनबीआरआई के अधिकारी भी इसे देखकर हैरान हो गए। महिला का नाम है सपना, जिन्होंने देश का सबसे लंबा मनी प्लांट अपने घर के एक कमरे में लगाया है। 

मनी-प्लांट-का-लंबाई-45-फीट

खास बात यह है कि एक छोटे से गमले में लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद दिन प्रतिदिन यह बढ़ता ही जा रहा है। इसकी एक.एक पत्तियां हरी भरी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड.19 2020 में उन्होंने इसे लगाया था और देखते ही देखते यह पौधा इतना बड़ा हो गया कि यकीन ही नहीं हुआ। जब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में उस वक्त इसकी लंबाई 38.4 फिट थी लेकिन अब वर्तमान में यह 44 फिट किया हो गया है। साल 2023 में यह रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। 

बेटे ने दिया था आइडिया

सपना ने बताया कि उनके बेटे हिमांक ने उनको यह आइडिया दिया था। हिमांक ने बताया कि सबसे पहले नेट पर सर्च किया था कि मनी प्लांट कितना लंबा होता है। रिसर्च में मिला कि मनी प्लांट 12 फीट से ज्यादा ऊंचा नहीं होता है। जब उन्होंने देखा कि उनके घर में 12 फीट से ऊंचा मनी प्लांट हो गया है,

सबसे लंबा मनी प्लांट

तो उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में नाम कैसे दर्ज किया जाए इसकी जानकारी लेने के बाद अपनी मां से इसमें आवेदन करवाया था।  इस मनी प्लांट को कमरे की खिड़की के पास रखा है, ताकि इसे धूप मिलती रहे। इन्होंने कभी भी किसी पेस्टिसाइड का इस्तेमाल अपने पौधे में नहीं किया, बल्कि बादाम का पानी, कॉफी का पानी और हल्दी जैसे ऑर्गेनिक खाद्य को डालकर ही इन्होंने अपने पौधे को  विकसित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *