देशी जुगाड़: किसान ने कबाड़ ओर बाइक से बना दिया ट्रेक्टर, खेती में हो रहा उपयोग

किसान ने कबाड़ ओर बाइक से तैयार किया ट्रेक्टर,

हलधर किसान। एक तरफ खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की बात हो रही है. तो दूसरी तरफ खेत में काम करने वाले मजदूरों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बीड जिले के एक किसान ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है. 

देशी जुगाड़: किसान ने कबाड़ ओर बाइक से तैयार किया ट्रेक्टर

किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो खेती करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं.

इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बारामती कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हर किसी का ध्यान इस ट्रैक्टर की तरफ गया. बता दें, बैल से हल चलाना, फसलों की बुवाई और छिड़काव करने समय के साथ काफी पैसा भी खर्च आता है.

ये खबरे भी पढ़े>>

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाइक से बना मिनी ट्रैक्टर बनाया गया है. किसान बप्पासाहेब डावकर ने बताया कि एक पुरानी स्प्लेंडर बाइक का पीछे का टायर हटाकर वहां पर हल और बुआई की सामग्री के लिए जुगाड़ किया. इसके अलावा बाइक के दो टायरों को जोड़कर बाइक से मिनी ट्रैक्टर का रूप दिया.

देशी जुगाड़: किसान ने कबाड़ ओर बाइक से तैयार किया ट्रेक्टर

साथ ही धूप से बचने के लिए एक शेड भी लगाया. बाइक के इंजन में रिवर्स गियर का भी सिस्टम लगाया. तीन पहिये होने के कारण इस ट्रैक्टर को असानी से कहीं भी मोड़ा जा सकता है. बप्पासाहेब डावकर का कहना है कि एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है. इसलिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *