व्यापारी से बीज प्रमाणीकरण टैग जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
हलधर किसान। बीज प्रमाणीकारण के नाम पर व्यापारी से रिश्वत लेने वाली सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त दल ने बीज व्यापारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं 5 सदस्यीय दल ने मंगलवार दोपहर बीज निगम कार्यालय में यह कार्रवाई की।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पिंडरई भोमा के बीज व्यापारी व तान्या समिति के अध्यक्ष शिवनाथ पिता रामकरण चंद्रवंशी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कि है कि गेहूं के एक हजार क्विंटल बीज के प्रमाणीकरण और टैग जारी करने के लिए बीज निगम कार्यालय में पदस्थ बीज प्रमाणीकरण अधिकारी (सीड इंस्पेक्टर) ने उक्त टेगो पर अपने हस्ताक्षर के लिए प्रति क्विंटल 30 हजार रुपये की दर से रिश्वत की मांगी की है।
इस पर व्यापारी ने 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई। अधिकारी कि कार्यप्रणाली से परेशान होकर व्यापारी ने सात नवंबर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दी थी।
योजनाबद्ध तरीके से की कार्रवाई
कार्रवाई करने सिवनी पहुंचे लोकायुक्त दल के प्रभारी स्वप्निल दास ने बताया है कि व्यापारी की शिकायत पर रिकार्डिंग कराई गई। साथ ही तथ्य जुटाए गए। इसके बाद बीज प्रमाणीकरण अधिकारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई गई।
योजना के तहत मंगलवार 12 दिसंबर के दिन व्यापारी को घूस के 20 हजार रुपए देने बीज निगम कार्यालय भेजा गया। जैसे ही व्यापारी शिवनाथ चंद्रवंशी अधिकारी को घूस के रुपये दिए लोकायुक्त दल ने धरदबोचा।
- सैंपल फेल होने पर अब उर्वरक विक्रेता के साथ निर्माता भी बनेगा पक्षकारकृषि आदान विक्रेता संघ की मांग पर सरकार ने जारी किया नया आदेश हलधर किसान इंदौर। खाद विक्रेताओं को उर्वरक सैंपल फेल होने की दशा में कृषि विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई में बड़ी राहत मिली है। कृषि आदान विक्रेता संघ के लगातार किए जा रहे प्रयासों के चलते शासन ने अब केवल विकेता…
- “सोयाबीन बीज”और हार्ड सीडहलधर किसान। बीज कानून पाठशाला के आज के अंक में जानिये… सोयाबीन फसल विशेष रूप से मध्य प्रदेश के लिए सफेद सोना है। मध्य प्रदेश में विशेष फसल होने के नाते बीज भी उत्तम ही नहीं सर्वोत्तम उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बीज चाहे प्रमाणित वर्ग का हो या टुथफुल वर्ग का, सभी भारतीय न्यूनतम बीज…
- विधायक ने किया मुहुर्त पूजन, 10121 रुपए प्रति क्विंटल बिका डालॅर चनापहली बार खरगोन मंडी में की जा रही खरीदी, 800 वाहनों से हुई आवक हलधर किसान खरगोन। प्रदेश की ए ग्रेड मंडियों में शुमार शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में गुरूवार को डॉलर चने की बंपर आवक के बीच खरीदी का श्रीगणेश हुआ। पहली बार मंडी में शुरू हुई चना खरीदी का मुहूर्त…
- भिखारखेड़ी में संजय ने लगाया 01 करोड़ रुपये की लागत का बकरी फार्मआईआईटी से एम टेक पास संजय ने बेरोजगार युवाओं को दिखाई नई राह हलधर किसान खरगोन l केन्द्र शासन की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के युवा संजय मुजाल्दे ने ग्राम भिखारखेड़ी में 01 करोड़ रुपये की लागत से बकरी पालन ईकाई लगाई है। इस ईकाई से संजय को हर माह 50…
- 5 जुलाई तक बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंधहलधर किसान खरगोन l जिले के जल स्त्रोत का जल स्तर कम होने एवं आगामी माहों में पेयजल एवं निस्तार के लिए जल की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सम्पूर्ण खरगोन जिले का आगामी आदेश तक के लिए जल अभावग्रस्त क्षेत्र…