गोदावरी नदी में अचानक लाखों मछलियों की मौत, जांच में जुटा मत्स्य विभाग

WhatsApp Image 2023 04 24 at 11.05.48 AM

हलधर किसान। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला स्थित गोदावरी नदी में लाखों मछलियों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना से मत्स्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. अब मरी हुईं मछलियों को पानी से निकाला जा रहा है, ताकि नदी को दूषित होने से बचाया जा सके. हालांकि, इतनी संख्या में मछलियों की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं, मरी हुई मछलियों के चलते इलाके में दुर्गंध फैलनी शुरू हो गई है. नांदेड़ में मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर किरण शिलेवार का कहना है कि नदी में नाले के पानी गिरने की वजह से भी इन मछलियों की मौत हो सकती है. इसके लिए मत्स्य विभाग ने नगर निगम और जल प्रदूषण बोर्ड समिति को जिम्मेदार ठहराया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *