पटवारी, केंद्र प्रबन्धक सहित कृषि अधिकारियो पर गिरेगी कार्रवाई की गाज
जिन किसानों ने चना नही बोया उनके नाम से स्लाट बुक कर हो रही थी खरीदी
हलधर किसान, खरगोन। जिले में समर्थन मूल्य पर हो रही चना खरीदी में बड़ी धांधली उजागर हुई है। जिन किसानों ने चना फसल की बुआई नही की उन किसानों के नाम से स्लॉट बुक कर चना उपार्जन किया जा रहा है। यह गड़बड़झाला कलेक्टर के सन्देह के बाद एसडीएम ने उजागर किया है। किसानों के नाम पर व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के इस षडयंत्र ने पटवारी भी शामिल है। इस मक़मले में दो पटवारियों पर निलंबन की गाज गिरी है जबकि खरीदी केंद्र प्रबन्धक, ग्रामीण कृषि अधिकारी खिलाफ कार्रवाई के लिये एसडीएम मिलिंद ढोके ने प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर को भेजा है।
एसडीएम ढोके ने बताया अनियमितता बरतने वाले पटवारी पवन यादव और अब्दुल रजाक कुरेशी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।झिरन्या मंडी में जिले सहित समीपी राज्य महाराष्ट्र के व्यापारियों, किसानों की चना उपज नियमो के विपरीत खरीदी का कलेक्टर ने सन्देह जताया था। उसी के आधार ओर गुरुवार को बारीकी से जांच की गई। अब तक जिन किसानों से उपज खरीदी उसका रिकॉर्ड खंगालने पर चौकाने वाला खुलासा हुआ। जिनकिसानों द्वारा अपने रकबे में चना फसल बताई है तथा उपार्जन केन्द्र पर चना फसल का स्लॉट बुक कराया, भौतिक सत्यापन अनुसार उन्होंने उक्त फसल की बुआई ही नही की।
इन किसानों ने बेची उपज
जांच में पता चला कि कृषक अनोखीलाल पिता खडुप्रसाद जाति कलाल, अनिताबाई पति अनोखीलाल जाति कलाल, जावेद पिता अययुब जाति मुसलमान, सलीम पिता अय्युब जाति मुत्तलमान, सौदानसिंह पिता नवलसिंह जाति राजपुत, कैलाश पिता नवलसिंह, भुपेन्द्रसिंह पिता कलाशसिंह जाति राजपुत, प्रदीप पिता गप्पुसिंह जाति राजपुत द्वारा सम्पुर्ण रकबे पर चने की फसल नहीं बोई गई। रकबे में चने के स्थान पर गेहु सरसों आदि की फसल बोई गई है। जबकि इन कृषको को यह ज्ञात था कि उनके द्वारा धारित भूमि में चना फसल नहीं बोई है। इसके पश्चात भी झिरन्या उपमण्डी में विवेकानन्द विपणत सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या में रबी फसल के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन पर्ची में प्रविष्टि करवाकर चना विक्रय हेतु स्लॉट बुक करावाये गये। वही चना विक्रय किये जाने के लिए चने कि फसल उपार्जन केन्द्र पर लाई गई। इस संबंध में किसानों के विरुध्द दाण्डिक कार्यवाही किये जाने के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए गए।
पटवारियों की लापरवाही भी हुई उजागर
इसके अलावा ग्राम बोरखेडा के पटवारी पवन यादव ने कृषक अनोखीलाल पिता खडु तथा अनिताबाई पति अनोखीलाल के चना फसल की सारा एप्प पर त्रुटिपुर्ण प्रविष्टि की गई है जबकि भौतिक सत्यापन अनुसार चना फसल के रकबे में भिन्नता है । इसी प्रकार ग्राम शिवना के पटवारी अब्दुल रजाक कुरेशी द्वारा कृषक जावेद पिता अययुब सलीम पिता अय्युब, सीदानसिंह पिता नवलसिंह जाति राजपुत, कैलाश पिता नवलसिंह, भुपेन्द्रसिंह पिता कैलाशसिंह जाति राजपुत तथा प्रदीपसिंह पिता गप्पुसिंह जाति राजपुत के चना फसल की सारा एप्प पर त्रुटिपुर्ण किए है जबकि भोतिक सत्यापन अनुसार चना फसल के रकबे में भिन्नता पायी गई।
इन पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई
एसडीएम श्री ढोके द्वारा की गई जांच में कई जिम्मेदार अधिकारियों की कमी पाई गई। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसमें विवेकानन्द विपणन सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या में चना उपार्जन हेतु सहकारी समिति के प्रबंधक बहादरसिंह डावर, विवेकानन्द विपणन सहाकारी संस्था मर्यादित झिरन्या के उपार्जन केन्द्र पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिलीप डुडवे को चना विक्रय करने वाले किसानों की वास्तविक जाँच एवं गुणवत्ता के परिक्षण के लिए कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। विवेकानन्द विपणन सहकारी संस्था मर्यादित झिरन्या के उपार्जन केन्द्र पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी टी.एस. मण्डलोई को निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था किन्तु श्री मण्डलोई द्वारा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण नही किया गया। अतः श्री मण्डलोई के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।