स्कूल में बालिकाओ को दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप में दी जानकारियां

WhatsApp Image 2023 04 19 at 9.46.52 PM

हलधर किसान, मनावर । 17 और 18 अप्रैल को भारतीय जैन संगठन के सहयोग से विद्योदय इंटरनेशनल स्कूल में किशोरियों के लिए 2 दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण बीजेएस के मास्टर ट्रेनर श्री रत्नाकर महाजन ने दिया. श्री महाजन ने बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया ताकि लड़कियों को आत्म-जागरूकता, संचार, रिश्ते, आत्म-सम्मान और आत्मरक्षा, दोस्ती और प्रलोभन, विकल्प और निर्णय, मासिक धर्म और स्वच्छता के प्रति सतर्क किया जा सके। कार्यक्रम के दूसरे दिन माता-पिता के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती वाणी विजय जी छाबड़ा एवं डॉ. प्रगति जैन रहीं। श्री आकाश जी नवलखा, विजय जी जैन खरगोन, श्रीमती सोनल गंगवाल, निदेशक श्री विपुल गंगवाल, श्री आशीष गंगवाल, श्री विवेक बड़जात्या, और अल्ट्राटेक एचआर प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एंकरिंग श्रीमती अंकिता सोगानी ने की और आयोजक श्रीमती बरखा बड़जात्या रही। कार्यशाला में विद्योदय स्कूल व कॉलेज की 100 छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *