झिरन्या में ओलो की बारिश, चहुओर जमी बर्फ की चादर

WhatsApp Image 2023 03 20 at 6.21.37 AM

अंचल में एक पखवाड़े से किसानों पर कहर बरपा रही

मौसम की बेरुखी : बेमौसम बारिश से कही खड़ी तो कही कटी फसले हो रही खराब, किसानों की चार महीने की मेहनत पर पानी की मार

हलधर किसान, खरगोन। जिले में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात से मौसम में तो ठंडक पड़ गई लेकिन इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार.रविवार की रात में जिले के झिरन्या, भगवानपुरा, भीकनगांव, खरगोन ब्लाक के कई गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिससे फसले बुरी तरह प्रभावित हुईं। गेहूं और चने की फसल आड़ी होकर खेतो में चादर की तरह बीच गईं। साथ ही कटी हुई फसलों के बारिश में भीग जाने से भी किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
रविवार सुबह तक रुक रुक कर बारिश होती रहीण् झिरन्या के काकोडा क्षेत्र में ओले गिरने के भी समाचार है। इससे वहां का पहाड़ी क्षेत्र की सड़के, खेत, खलिहान की जमीन सफेद हो गईं। जिससे नजारा मनोहारी हो गया। रहवासियों के मुताबिक यहां बर्फ की चादर जमने से यहां का दृश्य मानो कश्मीर की वादियों सा नजर आया, बच्चो, युवाओं ने बर्फ उछालकर मस्ती भी की। हालांकि यह सुहाना मौसम किसानों के लिये सिरदर्द से कम नही।


जिले में कई जगहों पर पिछले एक पखवाड़े से मौसम की बेरुखी किसानों पर कहर बरपा रही है। अब तक अनुकूल मौसम के चलते अच्छे उत्पादन की आस लगाए किसानों की आंखों के सामने उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। कही खेतो में खड़ी तो कही कटकर रखी फसले खराब होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने बताया खरीफ सीजन में लगातार बारिश से हुए नुकसान की रबी सीजन की फसलों से भरपाई की आस थी। रविवार को कई ब्लाकों में बारिश हुई। तेज हवा और ओले गिरने के समाचार है। बारिश की वजह से कई जगहों पर फसलें प्रभावित हुईं। जिलेभर में गेहूं.चना की पकी हुई खड़ी फसल गिर गईं। इसके अलावा कुछ जगहों पर खेत में कटी हुई फसलें भी बारिश की वजह से खराब हो गईं। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। फसलों को हुए नुकसान के लिए किसान मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उदयपुर संभाग में बारिश होगीण्उसका पूर्वानुमान सही रहा और बारिश हुई।

WhatsApp Image 2023 03 20 at 12.18.52 PM

जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। नुकसानी की जांच के लिये राजस्व विभाग की टीम गठित की है। टीम गांवों में जाकर नुकसानी का आंकलन करेगी। टीम की सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। प्रशासन बारिश से हुई नुकसानी को लेकर अलर्ट है। – शिवराज सिंह वर्मा, कलेक्टर खरगोन।

WhatsApp Image 2023 03 20 at 12.18.51 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *