हलधर किसान . कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने शुक्रवार (17 फरवरी) को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. चुनाव से ठीक पहले पेश किए इस बजट में बसवराज बोम्मई सरकार ने हर वर्ग को खुश करने का प्रयास किया है. सरकार की ओर इस बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित मजदूर वर्ग का भी खास खयाल रखने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट की तारीफ करते हुए इसे जन समर्थक बताया है.
इस बजट में किसानों को कर्ज, महिलाओं के लिए श्रम शक्ति योजना और भू श्री योजना का ऐलान किया. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, “इस बजट में गरीबों, समाज के कमजोर वर्ग, श्रमिक वर्ग और किसानों समेत अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की कोशिश की गई है. यह बजट लोगों के जीवन में खुशहाली भरने का काम करेगा.”बजट में मुख्यमंत्री बोम्मई ने चुनावी साल में किसानों को लुभाने वाले कई ऐलान किए. उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक लोन की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बजट में इस साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का वादा किया. इसके अलावा ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ धारकों को एक नई योजना ‘भू श्री’ के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.