किसानों को सीएम योगी का तोहफा, बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा विद्युत कनेक्शन

WhatsApp Image 2023 01 12 at 12.16.05 PM

हलधर किसान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का विद्युत कनेक्शन कटने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहयोग के लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर निवेश आमंत्रित करने को कहा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद और विधायक अपने जिले में निवेश के ब्रांड एम्बेसेडर बने। विश्व के निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिल रहे लाखों करोड़ का निवेश वर्ष 2027 तक प्रदेश को दस खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक भी जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर उसका नेतृत्व करें। क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी लोगों से संपर्क कर उन्हें क्षेत्र की क्षमताओं से परिचित कराएं और निवेश आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयों को छूने वाली होगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सहारनपुर, झांसी और आजमगढ़ मंडल के सांसद विधायकों के साथ सीएम ने संवाद किया था।
विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद – विधायक क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करें। इससे उनकी अच्छी छवि बनेगी और कार्य में गुणवत्ता आएगी। उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र आपका है, सजग आपको रहना होगा। कोई भी कार्य अधोमानक न हो, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें। कोई समस्या हो तो मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं। सरकार उस पर तत्काल कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *